Breaking

Tuesday, September 1, 2020

आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध:अम्बाला को एक और आरटीपीसीआर मशीन मिली, अब दोगुने टेस्ट हो सकेंगे

अम्बाला को एक और आरटीपीसीआर मशीन मिली, अब दोगुने टेस्ट हो सकेंगे

जिले में काेराेना केसाें ने लगातार दूसरे दिन शतक लगाया। साेमवार काे 114 नए मरीज मिलने से अब जिले में काेराेना का आंकड़ा 3842 हाे गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिले को सरकार से जिले को एक और आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध कराई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब जिले में रोजाना हो रहे टेस्टों की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। अब तक जिले में 60 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं। अकेले अगस्त में 24 हजार 219 टेस्ट हुए। इनमें 2229 पॉजिटव मरीज मिले। अगस्त में ही 19 मौत भी हुई। जिले में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सिटी व कैंट के सिविल अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का फैसला लिया है। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या व आईसीयू सुविधा बढ़ाई जाएगी और जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। इस सिलसिले में दोनों अस्पतालों के डॉक्टर्स से मीटिंग भी की है।

114 केस: लगातार दूसरे दिन काेराेना का शतक

मुलाना में दो और केस, थाना प्रभारी व मुलाजिम संक्रमित मिले, कुल आंकड़ा 20 हुआ

साेमवार काे जाे काेराेना केस मिले हैं उनमें से सबसे ज्यादा 63 मरीज कैंट से मिले हैं। वहीं, सिटी में 33, चाैड़मस्तपुर सीएचसी के एरिया में 9, मुलाना से 4,बराड़ा से 3 और शहजादपुर व नारायणगढ़ से एक-एक केस मिला। मुलाना थाने में पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को थाना प्रभारी व एक कर्मचारी संक्रमित मिले। इस थाने से अब तक 20 पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

यहां 31 कर्मचारियों का स्टाफ है। राहत की बात यह रही कि सोमवार को किसी मरीज की माैत नहीं हुई। 45 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3250 हो चुकी है। जिससे अब जिले में 558 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, औसत मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है। अब तक जिले में 60,359 लाेगाें का काेराेना टेस्ट हुआ है और इनमें 10,167 टेस्ट एंटीजन किट से लिए गए। अब जिले में 85 कंटेनमेंट जोन हैं।

कैंट के गाेबिंद नगर से 9 व सेक्टर-9 से 3 समेत इन एरिया से मिले केस

कैंट के गाेबिंद नगर से 9 मरीज मिले जबकि निकलसन रोड व रामनगर से 5-5 मरीज पाॅजिटिव मिले। इसी प्रकार टिंबर मार्केट से 4 मरीज, इंडस्ट्रियल एरिया से 3 मरीज मिले। जबकि महेश नगर, राणा पार्क, गुरु नानक नगर, निशात बाग, रेलवे रोड, विद्या नगर नन्हेड़ा से दो-दो मरीज मिले।

इसी प्रकार जनकपुरी, आजाद नगर, हाउसिंग बोर्ड, न्यू लक्की नगर, आर्य नगर, दयाल बाग, प्रताप नगर, रेलवे कॉलोनी, पटेल नगर, आनंद नगर, अमर नगर, बंगाली मोहल्ला व कच्चा बाजार से एक-एक मरीज मिला। इसी प्रकार सिटी में सेक्टर-9 व जग्गी कॉलोनी में 3-3 मरीज मिले। सेक्टर-7, शांति निकेतन, में दो-दो मरीज मिले। सिटी के सेक्टर-1, जैन बाजार, मनाली हाउस, बलदेव नगर, हरि पैलेस, टाॅकीज रोड, इंद्र नगर, अशोक विहार, विकास विहार, कलाल माजरी से एक-एक केस मिला।

No comments:

Post a Comment