Breaking

Friday, September 25, 2020

बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती : जे पी दलाल

बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती : जे पी दलाल

चंडीगढ़- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  जे.पी. दलाल ने स्पष्ट किया है कि बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती।  लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जहां तक पीटीआई प्रकरण है,वो माननीय सुप्रीम कोर्ट का मामला है,सरकार का हटाने से कोई लेनादेना नहीं है।
 दलाल ने कहा कि आज वे जब बरौदा हलके के होने वाले उपचुनाव के लिए कुछ गांवों का दौरे पर थे तो उस समय मुंडलाना गांव में उनके समक्ष कुछ युवाओं ने ये बात आंदोलन तरीके से उन तक पहुंचाई। ये भी हो सकता है,ये युवा किसी नेता ने भेजे हो।  वे मारकाट की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। बीजेपी इसका विरोध करती है, वे हिंसा फैलाने की बजाय लोगों के बीच अपनी बात रखने में विश्वास रखते हैं,बाकी फैसला जनता करेगी।
दलाल ने कहा कि अगर बरौदा के लोगों का सही लगेगा तो हमें आर्शीवाद मिलेगा। लोगों को झूठे बहकावे में नहीं आना चाहिए। राजनीति में जनता एक आईना होती है जो नेताओं को उनका चेहरा वोट के समय दिखा देती है। उन्होंने कहा कि बहकावे में नहीं आकर अपने विवेक से काम करे।

No comments:

Post a Comment