किसान विरोधी अध्यादेशों को वापिस ले भाजपा सरकार : दीपा शर्मा
सोनिया ब्रिगेड आल इंडिया कांग्रेस की हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों को तुग़लशाही फरमान बताते हुए वापिस लेने की मांग करते हुए कहा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब पंजाब विधानसभा किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों किसानों की दुश्मन बनी हुई है ।किसान विरोधी अध्यादेशों को खत्म करने के लिए न केवल विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के भी किसान हितैषी विधायक व सांसदों का नैतिक दायित्व बनता है कि वो सभी एक मंच पर आकर इन तुग़लशाही फरमानों को वापिस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं व इन अध्यदेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजें ताकि कृषि और उससे जुड़े कमेरे वर्ग को बर्बाद होने से बचाया जा सके। सत्ता पक्ष के विधायकों व सांसदों को किसानों के साथ किये गए धोखे और विश्वासघात के लिए तुरन्त किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित प्रदेश में खुद को सबसे बड़ा किसान हितैषी बताने वाले कुछ नेताओं ने भी विधानसभा सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधकर जो पाप किया है उसे अन्नदाता कभी माफ नहीं कर पायेगा क्योंकि सब जानते हैं कि ये अध्यादेश किसान और कृषि समुदाय को पूरी तरह बर्बाद करके रख देंगे लेकिन फिर भी खुद को किसानों का हितैषी बताने वाले हरियाणा के तमाम बड़े नेता मोनी बाबा बने हुए हैं। केंद्र सरकार को ही अपने इन अध्यदेशों पर पुनर्विचार कर इनको वापिस ले लेना चाहिए।
No comments:
Post a Comment