Breaking

Tuesday, September 15, 2020

चेकिंग के नाम पर रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

चेकिंग के नाम पर रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

करनाल : करनाल में तीन पुलिसवालों को चेकिंग के नाम पर रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। उनकी इस करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। एसपी ने वीडियो के आधार पर पीसीआर इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। वहीं मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।
जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस मेरठ से पंजाब जा रही थी। पीसीआर-13 के इंचार्ज एएसआई गोविंद, हेड कांस्टेबल पवन और सिपाही विनोद ने बस को रुकवा लिया। उन्होंने बस के कागजात की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के बहाने उन्होंने बस चालक से रिश्वत ले ली।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी बस में बैठी सवारी ने बना लिया। उन्होंने इस वीडियो को एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। वीडियो पहुंचते ही एसपी ने कार्रवाई की और तीनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। अब मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।

No comments:

Post a Comment