क्राइम:अंबाला में अवैध शराब का गोदाम पकड़ा गया, देशी और अंग्रेजी की सैकड़ों पेटियां मिली
अम्बाला : अंबाला में पुलिस विभाग ने एक अवैध शराब का गोदाम पकड़ा है। इस गोदाम से बड़ी संख्या में देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलें पकड़ी गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। एक्साइज विभाग का कहना है कि उन्होंने इस गोदाम की कोई अनुमति नहीं दी थी। एक्साइज विभाग गोदाम से मिली शराब की गिनती कर रहा है। उनका कहना है आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस डीएसपी मदन लाल का कहना है कि शराब माफिया पर हरियाणा में शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में अंबाला पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम पर छापेमारी की तो बड़ी संख्या में अवैध शराब रखी हुई मिली। इसमें देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां शामिल हैं। जांच में स्पष्ट हो गया है कि यह गोदाम अवैध है।
एक्साइज इंस्पेक्टर बलबीर सिंह का कहना है कि अवैध शराब के गोदाम में फिलहाल एक्साइज विभाग भी छानबीन में जुट गया है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये शराब यहां कैसे पहुंची। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां के लिए किसी भी गोदाम की परमिशन नहीं दी, विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment