Breaking

Wednesday, September 2, 2020

कोविड-19 को लेकर व्यंग चित्र प्रदर्शनी लगाएंगे दीपक कौशिक

कोविड-19 को लेकर व्यंग चित्र प्रदर्शनी लगाएंगे दीपक कौशिक

जींद, 2 सितंबर (संजय तिरँगाधारी) : कोविड-19 पूरे विश्व को अपनी जकड़ में ले रखा है और पूरी मानव जाति इससे पीड़ित है। इस महामारी से लाखों लोग काल का ग्रास बन चुके हैं आम हो या खास कोरोना से नहीं बच पा रहा हैं। इसका उपचार केवल सजगता, सावधानी और जागरूकता ही है इसी कड़ी में संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर एक व्यंग चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारी में लगे हैं। जिसमें 80 से अधिक चित्रों का निर्माण किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव, इसकी भयानकता और चीन की मानसिकता पर सीधे व्यंग बाण छोड़ते हुए चित्रों की श्रृंखला तैयार की जा रही है साथ ही मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, आरोग्य एप जैसे संदेश को भी चित्र के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। दीपक कौशिक इस प्रदर्शनी का आयोजन जींद नगर में जल्द ही करेंगे ताकि लोग, सजग और जागृत हो सके इससे पूर्व भी युवा चित्रकार ने लोक डाउन के दौरान अनेक चित्रों से लोगों को जागृति फैलाने का कार्य किया है लोकडाउन और अनलॉक की स्थिति में उन्होंने रोड पेंटिंग 700 फुट की लाइव पेंटिंग का आयोजन कर जन-जागृति अभियान चला चुके हैं उनकी एक ही मंशा है जीवन की कला मानव कल्याण में सदैव सहयोगी बनी रहे।

No comments:

Post a Comment