जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर सैम्पलिंग बढ़ाने की कवायद,आईटीआई स्टाफ का किया गया कोरोना संक्रमण टैस्ट
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) डीसी डा. आदित्या दहिया तथा सीएमओ डा. मनजीत सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला के नेतृत्व में आईटीआई पहुंची और स्टाफ के कोरोना संैपल लिए। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 102 सैंपल लिए गए। गौरतलब है कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना को लेकर सैंपलिंग बढ़ाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सरकारी तथा निजी विभागों में पहुंच कर वहां कार्यरत कर्मियों के कोरोना सैंपल ले रही है। इस दौरान स्टाफ को कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण व बचाव को लेकर जानकारी भी दी जा रही है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा विश्व परेशान है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। कोरोना से बचाव के लिए सबसे अहम सामाजिक दूरी बना कर रखना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक को व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। हाथों को बार-बार धोना चाहिए और सफाई का पूरा ध्यान रखना है। चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यु से ढकना चाहिए। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल ने कहा कि अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। गुनगुने पानी पीने की आदत डालें। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। आईटीआई के प्राचार्य रमेश गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह की अहतियात बरती जा रही है। जो भी स्टाफ प्रतिदिन आता है उस सख्त हिदायत दी गई है कि वो नियमों की पालना करे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. विशाल पोरस, लैब टैक्रीशियन दीपक, केवल सिंह, मंगल सिंह, विरेंद्र कौशिक, श्रीकृष्ण दहिया, सुरेंद्र रेढू, रिषीपाल, सुरेश मलिक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment