किरण चौधरी बोलीं, गठबंधन सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज का खामियाजा भुगतना होगा
चंडीगढ़ : कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।
किरण चौधरी ने कहा कि किसान धरतीपुत्र हैं और किसानों पर सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है ये सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि किसान अपनी खून- पसीने की मेहनत से खुद का व पूरे देश का पेट भरता है और गठबंधन सरकार बड़े- बुजुर्ग किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना कबसे गुनाह हो गया? क्या सरकार निर्दोष किसानों पर लाठी चार्ज कर लोकतंत्र की कोई नयी परिभाषा बताना चाहती है?
— Kiran Choudhry (@officekiran) September 11, 2020
मैं इस अमानवीय क्रूरता की कड़ी निंदा करती हूँ।
सरकार का इस जघन्य अपराध पर पर्दा डालने के लिए किसानों का नाम विपक्ष से जोड़ना शर्मनाक है। pic.twitter.com/Omjr5sU6gb
No comments:
Post a Comment