Breaking

Monday, September 21, 2020

कुमारी सैलजा बोलीं, भाजपा ने संसदीय मर्यादाओं को ताक पर रख काले कानून पास किए

कुमारी सैलजा बोलीं, भाजपा ने संसदीय मर्यादाओं को ताक पर रख काले कानून पास किए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )कांग्रेस ने सोमवार को तीन किसान बिलों के पास होने खिलाफ प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया है। जींद में कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड की आड़ में जो तीन काले अध्यादेश लाए गए हैं, उनका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा सेशन में किस तरह से ये कानून धक्के से पास करवाए गए हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। भाजपा ने संसदीय मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए किसी की सुनी ही नहीं और धक्काशाही करते हुए यह काले कानून पास करवा दिए। इस दौरान न सांसदों की बात सुनी गई और ना ही कोई कमेटी बनाई ताकि किसान व मजदूर उस कमेटी के सामने अपनी बात रख सके। ना सांसदों को उनका वोट डालने दिया। सभापति ने जिस ध्वनि से बिल पास किया यह हमारे लोकतंत्र पर संसदीय प्रणाली पर सीधा-सीधा कुठाराघात किया है। यह देश और प्रदेश कभी भाजपा को माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही तुरंत प्रभाव से किसान हित में इन अध्यादेशों को वापस ले लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment