रोजगार देने के लिए एमईएससी ने शुरू की है वर्चुअल जॉब फेयर
चंडीगढ़ : मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल (एमईएससी) द्वारा आयोजित विद्यादान वर्चुअल कार्निवाल का शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन एमईएससी द्वारा द वर्चुअल जॉब फेयर और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (www.creativewarriors.co.in) की शुरुआत की गई।
इसका मकसद युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है। समापन के वक्त बतौर एमईएससी के चेयरमैन और हिन्दी सिनेमा के शोमैन फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सभी प्रतिभागियों और पैनालिस्ट का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के और आयोजन करने की बात कही और सीईओ मोहित सोनी से इस तरह के जज्बे के साथ रचनात्मक भारत के निर्माण के लिए आगे कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि लर्निंग मैनेजमेंट और विद्यादान नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
No comments:
Post a Comment