Breaking

Tuesday, September 15, 2020

मंत्री जेपी दलाल की बैंकर्स से अपील, आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल पर ऋण संबधित समस्याओं का करें जल्दी निपटान

मंत्री जेपी दलाल की बैंकर्स से अपील, आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल पर ऋण संबधित समस्याओं का करें जल्दी निपटान

चंडीगढ़ : हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल  ने बैंकर्स से आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा कृषि एवं सम्बद्घ क्षेत्रों के लिए आरंभ किए गए आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल पर ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों का निपटान प्राथमिकता आधार पर करें।
मंत्री दलाल ने गत दिनों चण्डीगढ़ में विविध विषयों पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा की उप समिति की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह आह्वान किया।
उन्होंने राज्य के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक  सहित जिलों के अन्य अग्रणी बैंकों से भी आह्वान किया कि वे पशु किसान क्रेडिट कार्ड, आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना, मुद्रा (शिशु) ऋण दर में अंतर(डीआरआई) तथा एमएसएमई पुन: प्राप्ति ब्याज लाभ योजनाओं को भी प्राथमिकता दें और अधिक से अधिक आवेदकों को कार्ड उपलब्ध करवाएं।

No comments:

Post a Comment