Breaking

Tuesday, September 15, 2020

आज शाम आगरा-गुरुग्राम नहर के प्रदूषित पानी व यमुना के पानी वितरण पर मंत्री मूलचंद शर्मा लेंगे फैसला

आज शाम आगरा-गुरुग्राम नहर के प्रदूषित पानी व यमुना के पानी वितरण पर मंत्री मूलचंद शर्मा लेंगे फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा  15 सितंबर को सायं 4 बजे हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगरा व गुरुग्राम नहर में प्रदूषित पानी और यमुना के पानी के वितरण को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता, सुधीर सिंगला, संजय सिंह, सत्य प्रकाश, राकेश दौलताबाद, आफताब अहमद, मामन खान, मोहम्मद इलियास, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नीरज शर्मा, नयनपाल रावत, प्रवीण डागर, जगदीश नायर और दीपक मंगला को मिलाकर कुल 15 विधायकों को भी बुलाया गया है।
इसी तरह, मामले से जुड़े तीन प्रमुख विभागों-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं किसान कल्याण तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बैठक में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment