धान की खरीद शुरु करने के आदेश, नियमों के तहत हो सभी कार्रवाई
चंडीगढ़ : सरकार ने धान की खरीद शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए है। शनिवार सुबह पत्र के माध्यम से सरकार  ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है कि वे नियमों के तहत धान की खरीद शुरू करवाए।
साथ ही किसानों को ई-गेट पास देने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को भी सरकार ने पहले से ही निर्देश जारी किए थे कि ई-गेट पास के दिखाने पर ही किसानों को मंडी में एंट्री मिलेगी।
साथ ही सोशल डिस्टेंस पर विशेष बल देने के लिए भी सरकार ने हिदायतें जारी की है। हालांकि शनिवार दोपहर तक कैथल  में कुछ किसानों ने सरकार द्वारा की गई धान की खरीद पर नाराजगी जताई है।
किसानों का कहना है कि सरकार उचित मूल्य के आधार पर धान नहीं खरीद रही है, जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए खफा किसानों ने सरकार को धान बेचने की बजाय घर पर ही स्टोक करने का फैसला लिया है। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment