Breaking

Thursday, September 10, 2020

शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गौरतलब है कि नरवाना रोड स्तिथ शितलपुरी कालोनी की गली पिछले 5 सालों से कच्ची पड़ी है लोगों ने बताया कि 2015 में गली में सीवर दबाने के लिए गली को उखाड़ा गया था उसके बाद से आज तक इस कालोनी की गली नहीं बनी 
जिसके कारण गलियों में कीचड़ हो जाता है बारिश के समय लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है तथा सीवर भी ओवरफ्लो हो जाते है जिसके कारण लोगों के घरों में दुर्गन्ध हो जाती है लोग गंदगी में जीने को मजबूर है 
लोगों द्वारा डी०सी० साहब व जींद विधायक को कई बार लिखित में शिकायत दे चुके है पर इसपर कोई कार्यवाही  नहीं हुई लोगों में नगर परिषद के खिलाफ भारी रोष है 
अतुल चौहान ने बताया कि कालोनी वासियों की समस्या कई सालों से ज्यों की त्यों बनी हुई है इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर इस समस्या का जल्दी समाधान नहीं होता है तो संगठन लोगों के साथ मिलकर रोड पर उतर नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा और कानूनी कार्यवाही करेगे
इस मौके पर राजेश, डॉ. जयबीर,संदीप,राजेश दहिया,शमशेर,सत्यनारायण,कुलदीप,वीरभान,ज्ञानचंद,सुरेन्द्र मिस्त्री,सत्यवान,अमन,साधुराम पंडित मोजूद थे |

No comments:

Post a Comment