रोष:इनहांसमेंट खातों से नहीं हटाने के विरोध में सेक्टरवासियों का धरना
हिसार :- हरियाणा स्टेट सेक्टर्स कन्फेडरेशन के बैनर तले सेक्टरवासियों ने गुरुवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश के 18 जिलों में एक साथ किया गया। हिसार में प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक के नेतृत्व में सेक्टरवासियों ने फैसला किया कि अगले महीने 15 अक्टूबर को बरोदा उपचुनाव में प्रदेश सरकार का बहिष्कार करने के लिए एक कार्यालय खोला जाएगा।
उपचुनाव के क्षेत्र में आने वाले सेक्टरों के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करेंगे कि यह सरकार लोगों से वादा करके मुकर जाती है। जब तक सरकार इनहांसमेंट खातों से नहीं हटाती है तब तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा। मलिक ने बताया कि सिरसा में राजपाल सिंह, फतेहाबाद में बलदेव बजाज, हिसार में राजकुमार रेड्डू, भिवानी में चिरंजीलाल व हर्षदीप, जींद में रामनिवास ढिगाना, रोहतक में कदम सिंह, पानीपत में बलजीत सिंह, सोनीपत में राजिंदर सिंह राठी, कैथल में हरेंद्र सिंह, झज्जर में आरके जैन, गुरुग्राम में मनोज श्योराण, फरीदाबाद में अर्जुन अवार्डी भीमसिंह, रेवाड़ी में शिव कुमार यादव, पंचकूला में भानु प्रसाद शर्मा, हांसी में बीरेंद्र सिंह की अगुवाई में सेक्टरवासियों ने धरना देकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।
No comments:
Post a Comment