Breaking

Thursday, September 10, 2020

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

चंडीगढ़ :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सैलजा  ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे किसान-मज़दूरों पर लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है, आढ़तियों को रोकने के लिए की गई दमनपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 21 सितंबर को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी।
सैलजा चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु के साथ पत्रकारों से विमर्श कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फसलों  के लिए मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है, साथ ही सीधे बड़ी कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी खत्म करना चाहती है। लेकिन किसानों के लिए आढ़ती एटीएम की तरह हैं, जिनसे अपनी हर जरुरत के लिए वक़्त पड़ने पर आर्थिक मदद लेता रहता है।

No comments:

Post a Comment