Breaking

Showing posts with label Ambala News. Show all posts
Showing posts with label Ambala News. Show all posts

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

345 राशन डिपो पर 64 हजार तिरंगे मिलेंगे:एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए, तिरंगे के साथ डंडा चाहिए तो अतिरिक्त पैसे देने होंगे

345 राशन डिपो पर 64 हजार तिरंगे मिलेंगे:एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए, तिरंगे के साथ डंडा चाहिए तो अतिरिक्त पैसे देने होंगे

अम्बाला : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा लहराएगा। एक तरफ जहां बाजारों में तिरंगे झंडे की स्टाल सजने लगी है, वहीं सरकारी दफ्तरों में भी तिरंगा पहुंचने लगा है। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों ने कमर कस ली है। खाद्य आपूर्ति विभाग राशन डिपो की मदद से तिरंगा बेचेगा। जिलेभर के 345 राशन डिपो पर तिरंगा मुहिया कराएगा। विभाग 64 हजार 600 तिरंगे बेचेगा। इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भी झंडे बांटे जाएंगे।
राशन डिपो की दुकान पर लोगों को झंडे के लिए 20 रुपए देने होंगे। वहीं अगर किसी को तिरंगे के साथ डंडा खरीदना हो तो इसके लिए लोगों को चार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसके साथ एक रुपए कमीशन डिपो होल्डर का भी रहेगा। यानी लाेगाें काे झंडा 25 रुपए में पड़ेगा। डीएफएससी अपर तिवारी ने कहा कि इस बार विभाग पहली बार राशन डिपो पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के चलते डिपो पर तिरंगा बैचेगा। एक तिरंगे की कीमत 20 रुपए रखी गई है । वहीं अगर किसी को तिरंगा लगाने के लिए डंडा चाहिए तो इसके लिए लोगों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 345 डिपो पर 64 हजार 600 तिरंगे बेचेगा।

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने करवाई उठक-बैठक, सुबह सैर पर निकले थे लोग

अंबाला : लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वालों पर अब पुलिस का डंडा जमकर चल रहा है। बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की पुलिस जमकर परेड कर रही है। मंगलवार को सुबह सैर पर निकलने दर्जनों लोगों की पुलिस ने बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाकर कसरत करवाई। कैंट एसएचओ विजय कुमार भी बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त दिख रहे हैं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को थ्प्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। उधर सिटी की सदर पुलिस ने रोक के बावजूद बकरा मंडी का आयोजन करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा-144 की उल्लघंना करने का भी आरोप है। बीएसएनएल ऑफिस के बाहर करवाई परेड
मंगलवार को सुबह ही पुलिस ने गश्त के दौरान सैर पर निकले दर्जनों लोगों को पकड़ लिया। ये लोग कैंट में बीएसएनएल ऑफिस के पास ही सैर कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बीच सड़क पर ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया। फिर सभी को उठक बैठक लगाने के आदेश दिए। मुश्किल फंसे लोगों को पुलिस के डंडे की वजह से मजबूरी में कई उठक बैठक लगानी पड़ी। उठक बैठक कर रहे लोगों की वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। इसी तरह पुलिस ने हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी में भी बिना वजह घर से बाहर घूम रहे कई लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों से भी पुलिस ने उठक बैठक लगवाई। इसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को घर से बाहर न निकलने की भी अपील की गई ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
एसएचओ पर थप्पड़ मारने का आरोप एसएचओ कैंट विजय कुमार भी लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूमने वालों पर खासे सख्त दिखाई दे रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे गश्त के दौरान एक युवक से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ के इस बर्ताव की विपक्षी पार्टियों के लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं
 पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है पुलिस सख्ती नहीं करना चाहती पर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जब जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ तब भी लोग बाहर घूम रहे हैं। पुलिस किसी पर ज्यादती नहीं कर रही है। पर कुछ लोग ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सरकार के आदेशों की पालना के लिए कानून के दायरे में हर उचित कदम उठाया जाएगा।

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा ने लगाई फांसी:4 दिन पहले ही अपने घर से आई थी बिहार की छात्रा, पिता बोले- सपने पूरे करने को भेजा था मैंने

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा ने लगाई फांसी:4 दिन पहले ही अपने घर से आई थी बिहार की छात्रा, पिता बोले- सपने पूरे करने को भेजा था मैंने

अम्बाला : 4 दिन पहले ही हॉस्टल आई 16 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकूशी कर ली। हरियाणा के अंबाला जिले में यह मामला सामने आया। मृतका कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट इयर की छात्रा थी। लॉकडाउन के बाद कॉलेज खुले तो वह चार दिन पहले ही हॉस्टल आई थी।
मृतका की पहचान बिहार के नवादा निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। उसके पिता ईंट भट्‌ठे पर मजदूरी करते हैं। बेटी के सुसाइड करने की खबर जब उन तक पहुंची तो वे रोते हुए बोले कि मजदूरी करता हूं। बेटी को सपने पूरे के लिए अंबाला शहर भेजा था, लेकिन वो तो दुनिया से ही चली गई।
SHO हमीर सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात हॉस्टल रूम में सुसाइड की खबर मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को और मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है, ताकि सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा सके। उसकी रूम मेट जब सोने के लिए आई, तब घटना का पता चला।
रूम मेट ने बताया कि नेहा खाना खाने के बाद उससे कमरे की चाबी लेने आई थी। क्योंकि उसे कुछ देर सहेलियों के साथ बैठना था, इसलिए वह नेहा के साथ नहीं गई। कुछ देर बात जब वह सोने गई तो काफी देर खटखटाने के बाद भी नेहा ने दरवाजा नहीं खोला। उसने हॉस्टल वार्डन को बताया।
हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड को कमरा खुलवाने के लिए कहा। किसी तरह कमरा खोला गया तो देखा कि नेहा फंदे पर लटकी हुई थी। रूम मेट ने बताया कि नेहा जब से घर से आई थी, चुपचाप रहती थी। वह इले‍क्ट्रॉनिक ट्रेड से डिप्‍लोमा कर रही थी।

Wednesday, November 11, 2020

November 11, 2020

पटाखा विक्रेताओं को ड्रा के माध्यम से दिए लाइसेंस

पटाखा विक्रेताओं को ड्रा के माध्यम से दिए लाइसेंस

अंबाला : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दिवाली के पर्व पर प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही पटाखा विक्रेता पटाखों के स्टाल लगा सकते हैं। निर्धारित मापदण्डों के मुताबिक यदि कोई अन्य पटाखों  को बेचता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस रद किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिन पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किए गए हैं वे ही प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर पटाखों को बेच सकते हैं। यदि नियमों की अवहेलना हुई तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित का लाइसेंस रद किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त अपने कार्यालय में पटाखा विक्रेताओं के अस्थाई स्टालों का ड्रा निकालने के दौरान विक्रेताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई। मौके पर पटाखा विक्रेताओं को जो नियम हैं उनकी अनुपालना करने के बारे भी उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने इस मौके पर बताया कि पटाखों के संबध में उच्च न्यायलय व एनजीटी काफी सख्त है। उन द्वारा समय-समय पर इस विषय को लेकर आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। दिल्ली में तो वायु प्रदूषण के चलते वहां पर पटाखों को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के मापदंडों के तहत यदि किसी भी जिले में एयर क्वालिटी पूअर हुई तो तुरंत वहां पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी विक्रेताओं को स्पष्ट कहा कि निर्धारित मापदंडों के तहत जिले में यदि एयर क्वालिटी पूअर पाई गई तो यह लाइसेंस रद माने जाएंगे। इन सब बातों का पटाखा विक्रेता विशेष तौर पर ध्यान रखें। नियमों की पालना शत प्रतिशत होनी चाहिए।
उपायुक्त की अध्यक्षता में 24 स्टाल विक्रेताओं के ड्रा निकाले गए तथा इसके अलावा 6 वेटिंग के भी ड्रा निकाले गए। यह ड्रा इसलिए निकाले गए यदि 24 स्टाल विक्रेताओं में से कोई स्टाल नही लगाना चाहता तो वेटिंग वाले विक्रेताओं को इसकी अनुमति दी जाएगी। ड्रा का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया तथा उपस्थित विके्रताओं से पर्ची के माध्यम से यह प्रक्रिया की गई और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

बयान:पूंजीपतियों के फायदा पहुंचाना चाह रही सरकार: मलौर

बयान:पूंजीपतियों के फायदा पहुंचाना चाह रही सरकार: मलौर

पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जसबीर मलौर ने कहा कि किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर, विपक्ष की आवाज को दबाते हुए जिस तरह रविवार के दिन बिना वोटिंग के राज्यसभा में किसानी विरोधी बिल पास किया गया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दिन किसानों के इतिहास में काला दिवस के रूप में गिना जाएगा।

अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक में मलौर ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है और सिर्फ उनके फायदे के लिए किसानों को बर्बाद करने वाले बिल पास कर रही है। इस मौके पर सुरजीत पंजोखरा, लाभ सिंह ठरवा, राजबीर काला, हरबंस ईस्माइलपुर, बलजीत ईस्माइलपुर, बलजिंद्र बलाना, अमरजीत हुमांयूपुर, टिंका कावंला, जसपाल सौंडा, गौरव चोपड़ा, अनंतराम काजल, गोल्डी मलौर, दलजीत सिंह, राहुल भारद्वाज सहित अन्य माैजूद रहे।
September 22, 2020

ज्ञापन:कृषि बिलाें के खिलाफ इनेलो 24 को सौंपेगी ज्ञापन

ज्ञापन:कृषि बिलाें के खिलाफ इनेलो 24 को सौंपेगी ज्ञापन

इनेलो जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने की। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर सुबह 10 बजे एेलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला नजदीक नाहन फाउंड्री कचहरी चौक पहुंचेंगे। अभय चौटाला की मौजूदगी में डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल सिंह रौलों, लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा, हलका अध्यक्ष जसविंद्र सकराहों, अवतार शेरगिल, भूप सिंह गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष लक्की नगोली, आईएसओ जिलाध्यक्ष संदीप मुकुंदपुर, प्रदेश प्रवक्ता अमन केसरी, ओंकार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीपका आर्य, किसान जिलाध्यक्ष जंगबीर राणा, तेजपाल शर्मा, मुकेश अंबली, ब्रिज भूषण, निर्मल लोटों, हरभजन मोहड़ी, गुरपाल सौंडा, सुभाष राणा, सुखदेव रोलाें, गुरजेंट सपहेड़ा सहित अन्य पदाधिकारी माैजूद रहे।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

हमला:सेक्टर-8 में महिला पर चाकू से हमला कर बदमाश ने मांगे 10 लाख, चकमा दे बाहर निकल मचाया शोर

हमला:सेक्टर-8 में महिला पर चाकू से हमला कर बदमाश ने मांगे 10 लाख, चकमा दे बाहर निकल मचाया शोर

सेक्टर-8 के मकान नंबर 391 में करीब 58 वर्षीय महिला सविता नागपाल को घर में अकेला पाकर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। सविता के पति मानव चौक पर गए हुए थे। बदमाश ने महिला काे करीब 18 से 20 बार चाकू मारे, लेकिन चाकू आकार में ज्यादा बड़ा व तीखा नहीं होने से सविता बदमाश को चकमा देकर किसी तरह ड्राइंग रूम से होते हुए बाहर सड़क पर आ गईं। जिसके बाद बदमाश भाग गया। सविता को उसके पति 61 वर्षीय रमेश नागपाल व आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सविता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।

यह वारदात वीरवार शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई। रमेश नागपाल घर से मानव चौक जाने के लिए निकले, लेकिन गलती से मुख्य दरवाजा खुला छोड़ गए। वहीं, पहले से रैकी कर चुके करीब 22 वर्षीय युवक ने इसका फायदा उठाया और घर में घुस गया। अंदर भी उसे गेट खुला मिला। सविता कमरे में बैठी टीवी देख रही थीं। सेक्टर-9 पुलिस के मुताबिक युवक ने कमरे में घुसते ही सविता को गले से पकड़ लिया और 10 लाख रुपए की डिमांड की।

सविता ने जब उसे कहा कि घर में मौजूद 15-20 हजार उसे दे सकती है तो उसने तकिये से उसका गला दबाने का प्रयास किया। डरी-सहमी बुजुर्ग ने जब अपने पति को आवाज लगाई तो बदमाश ने उसे कहा कि वह घर पर नहीं है तभी तो वह अंदर आ गया। इसके बाद उसने सविता को डराने के मकसद से चाकू मारना शुरू किए। जो उसकी बाजू, पेट पर कई जगह लगे। महिला घबराने के बजाय बेड रूम से ड्राइंग रूम की ओर दौड़ीं व दरवाजा खोलकर बाहर निकल आईं। महिला के बचाव में शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया।

दंपती के बच्चे यूएसए में रह रहे, सेक्टर-9 में बना रहे मकान

सेक्टर-9 पुलिस के मुताबिक इस दंपती के बच्चे यूएसए में रह रहे हैं। जिस मकान में दंपती रह रहे हैं वह करीब एक कनाल में बना हुआ है जो इनके रिश्तेदारों का है। यह दंपती अपना मकान सेक्टर-9 में बना रहे हैं। वहीं, इस मकान में सीसीटीवी नहीं होने व आगे पूरी लाइन में बाहर सीसीटीवी नहीं होने से हमलावर का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मकान में सीसीटीवी नहीं था। आरोपी की तलाश की जा रही है।- हमीर सिंह, एसएचओ सेक्टर-9, अम्बाला सिटी

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों काे खाेलने के दिए हैं निर्देश

अम्बाला : 18 मार्च से स्कूल बंद हाेने के बाद बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स व अभिभावकाें के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे हाेने की बजाय नुकसान अधिक हैं। ऐसे में 10वीं व 12वीं के बच्चाें के भविष्य काे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलाें काे खाेलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्कूल संचालक सबसे पहले अभिभावकाें व बच्चाें की स्कूल आने काे लेकर इच्छा जानना चाहते हैं। ऐसे में स्कूलाें की तरफ से पेरेंट्स के लिए कंसर्न फाॅर्म भेजे जा रहे हैं जिसमें अभिभावकाें की राय मांगी गई है। वैसे स्कूलाें ने बच्चाें की सेहत की सुरक्षा के लिए अपने बंदाेबस्त करने शुरू कर दिए हैं। सेनिटाइजेशन से लेकर साेशल डिस्टेंसिंग तक के प्रबंध किए जा रहे हैं।

पैडल सेनिटाइजर व सेंसर टैप लगाएंगे

स्कूल खुलने के बाद एक कक्षा में 12 बच्चाें काे ही बिठाया जाएगा। बच्चाें की क्लास ऑड-इवन दिनाें के हिसाब से लगेगी, यानि एक दिन छाेड़कर। स्कूल की एंट्री पर फिजिकली डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। सभी काेरिडाेर में पैडल सेनिटाइजर, वाॅटर टैप व बाथरूम में सेंसर वाले टैप लगवाए जा रहे हैं। टीचर्स व बच्चाें के परिवार की हिस्ट्री नाेट की जाएगी। अभी सिर्फ स्टडी पर ध्यान दिया जाएगा किसी भी तरह की अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। इसके साथ बच्चाें काे याेग जरूर करवाया जाएगा। -नीलइंद्रजीत संधु, दि एसडी विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल व डायरेक्टर

जानना चाहते हैं राय

ओपीएस स्कूल प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स से फाॅर्म भरवाया जा रहा है। पेरेंट्स की राय जानी जाएगी। अभी बच्चाें काे डाउट क्लियर के लिए बुलाया जाएगा। एंट्री व एग्जिट के अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे। साेशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही माइंड ट्री, आईपीएस, सीसी काॅन्वेंट ऑफ सेकर्ड हार्ट आदि स्कूलाें में बच्चाें व अभिभावकाें की राय काे जानने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।

एंट्री-एग्जिट अलग

स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नरेश गुगलानी ने बताया कि पेरेंट्स की राय मांगी जा रही है। बच्चाें के स्कूल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्ताें काे अलग-अलग किया गया है। बच्चाें काे अलग-अलग बिठाने की व्यवस्था की जा रही है। बाॅर्डिंग के बच्चाें काे अभी नहीं बुलाया जाएगा। बच्चाें के लिए अलग-अलग बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल में सेनिटाइजेशन करवाई जा रही है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

तस्करी:एलोवेरा जूस की आड़ में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने 290 पेटी पकड़ी

गोदाम में रखी मिली शराब की पेटियां।
अम्बाला पुलिस ने एलोवि रा जूस की आड़ लेकर अंग्रेजी शराब की तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने 290 शराब की पेटी पकड़ी है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब कहां से आई औह कहां जा रही थी, इस संबंध में पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम जांच कर रही है।

डीएसपी रामकुमार ने बताया कि अम्बाला जिले के पंजोखरा थाना एसएचओ को सूचना मिली थी कि एलोवेरा जूस के नाम पर अवैध शराब की तस्करी की जी रही है। जूस की पेटियों में शराब भरकर भेजी जाती है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने गांव मंढौर से निकले एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो एलोवेरा की पेटियों में अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली।

ट्रक में इन पेटियों में भरकर ले जाई जा रही थी शराब।

इसके बाद पुलिस ने गांव में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को बुलाकर जांच करवाई। इस संबंध में अब दोनों विभागों की टीमें जांच में जुटी है कि शराब कहां से आती थी और कहां जाती थी।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

कुमारी सैलजा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या कहा और 21 सितंबर के लिए क्या कर दिया ऐलान, पढ़ें

चंडीगढ़ :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सैलजा  ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे किसान-मज़दूरों पर लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है, आढ़तियों को रोकने के लिए की गई दमनपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 21 सितंबर को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी।
सैलजा चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु के साथ पत्रकारों से विमर्श कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फसलों  के लिए मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है, साथ ही सीधे बड़ी कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी खत्म करना चाहती है। लेकिन किसानों के लिए आढ़ती एटीएम की तरह हैं, जिनसे अपनी हर जरुरत के लिए वक़्त पड़ने पर आर्थिक मदद लेता रहता है।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

वेंडरों को रोजी-रोटी का संकट:5 माह से ट्रेनें बंद, कोई वेंडर कर रहा ढाबों पर काम तो कोई लगा रहा बाजार में रेहड़ी

वेंडरों को रोजी-रोटी का संकट:5 माह से ट्रेनें बंद, कोई वेंडर कर रहा ढाबों पर काम तो कोई लगा रहा बाजार में रेहड़ी

अम्बाला : देश बेशक अनलॉक फेज में आ गया है, मगर यहां रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों के लिए रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। वह जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उत्तर भारत के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कैंट रेलवे स्टेशन से कभी प्रतिदिन 250 से ज्यादा ट्रेनें होकर गुजरती थी। मगर अब इनकी संख्या 8 से 10 रह गई है। इसका असर स्टेशन पर खाने-पीने का सामन बेचने वाले 250 से ज्यादा वेंडरों को झेलना पड़ रहा है।
5 माह से वह जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं। आलम यह है कि कुछ वेंडर रोजी-रोटी चलाने के लिए सब्जी की रेहड़ी लगा रहे हैं तो कोई दिहाड़ी-मजदूरी कर रहे हैं। स्टेशन पर स्टाल संचालकों भी मुसीबत में है, अब एक स्टाल खोलने पर खर्चा ज्यादा हो रहा है जबकि आमदनी न के बराबर है। ऊपर से रेलवे के नियम उन पर भारी पड़ रहे है।
रेलवे ने केवल आईआरसीटीसी कांट्रेक्ट के स्टालों पर वेंडरों को हाकिंग (प्लेटफार्म पर घूमकर सामान बेचने) की इजाजत दी है जबकि रेल मंडल से कांट्रेक्ट वाले स्टालों को यह अनुमति नहीं है। यात्री ट्रेनों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे और सामान ट्रेनों के पास जाकर वेंडर बेच नहीं सकते।

रेलवे के समक्ष मांग उठाई

अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि जब तक सभी ट्रेनें नहीं चल जाती तब तक रेलवे को स्टालों की लाइसेंस फीस माफ करनी चाहिए। मार्च माह से ट्रेनें बंद हुई है और तभी से उन्हें राहत मिलनी चाहिए। वेंडरों के लिए भी आर्थिक देना चाहिए ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके। मामले को रेलवे मुख्यालय में उठाया गया है।

लालकुर्ती में होलसेल काम ठप

लालकुर्ती बाजार कैंट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होलसेल सप्लाई के लिए मशहूर है। लालकुर्ती में रेल नीर, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स, बिस्कुट, नमनीक, पेपर कप-प्लेट, नैपकिन आदि सामान के होलसेल सप्लायर है। सारी सप्लाई यहां से रेलवे स्टेशन पर होती थी, मगर 5 माह से यह सप्लाई भी ठप है। पहले सामान्य दिनों में औसतन स्टेशन पर प्रतिदिन 150 पेटी (12 बोतल की एक पेटी) पानी की बोतल, डेढ़ हजार कुल्चा आदि की सप्लाई थी। मगर ट्रेनें नहीं चलने से अब सप्लाई बेहद कम रह गई है।

किराया अब तक माफ नहीं किया

अम्बाला रेल मंडल में करीब 62 वेंडिंग कांट्रेक्टर है जिनके स्टालों का किराया अब तक रेल मंडल ने माफ नहीं किया है। 5 माह का किराया माफ करने के लिए कोई नोटिफिकेशन तक जारी नहीं की है। कांट्रेक्टर परेशान हैं, उनके लिए बिजली के बिल भरने तक मुश्किल हो गए हैं।

बाजार में रेहड़ी लगाई थी, नप ने बंद करा दी: वेंडर राम

कैंट स्टेशन पर इस समय 26 स्टाल हैं जिनमें 8 आईआरसीटीसी कांट्रेक्ट के हैं। इसके अलावा 20 रेहड़ियां और 20 ढाबे हैं। यहां छोले-भटूरे, चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स व अन्य खाद्य पदार्थ बेचकर वेंडर रोजी-रोटी चला रहे थे। मगर, रेलवे द्वारा अभी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन आरंभ नहीं किया गया। कई वेंडर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं, मगर कई दिनों तक काम नहीं मिल रहा। वेंडर रंजीत दिहाड़ी मजदूरी कर रहा, मगर कई दिनों तक तो काम ही नहीं मिलता। वेंडर राम ने बताया उसने बाजार में खाने-पीने की रेहड़ी लगाई थी, मगर नगर परिषद ने उसे बंद करवा दिया।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

हड़ताल:इंसेंटिव में 50% की कटौती पर भड़कीं आशा वर्कर्स, शास्त्री कॉलोनी के गेट पर गृहमंत्री विज के खिलाफ की नारेबाजी

हड़ताल:इंसेंटिव में 50% की कटौती पर भड़कीं आशा वर्कर्स, शास्त्री कॉलोनी के गेट पर गृहमंत्री विज के खिलाफ की नारेबाजी

स्वास्थ्य विभाग ने केवल 4000 रुपए मानदेय दिया, 14 अगस्त तक चलेगी हड़ताल

अम्बाला : आशा वर्कर ने सोमवार को शास्त्री कॉलोनी में गृहमंत्री अनिल विज और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इन आशा वर्कर को उम्मीद थी कि कोविड-19 में कार्य करने पर उन्हें तीन हजार की प्रोत्साहन राशि अप्रैल से जून माह तक की मिलेगी। लेकिन विभाग ने प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की कटौती कर 1500 आशा वर्करों को थमा दिए।
आशा वर्कर ने 7 से 9 अगस्त तक प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्तर पर रोष प्रकट किया था। सीएमओ के साथ-साथ हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर से इंसेंटिव से काटी गई प्रोत्साहन राशि की डिमांड की गई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। इसलिए आशा वर्करों का विरोध चौथे चरण में पहुंच गया और गृहमंत्री अनिल विज की शास्त्री कॉलोनी गेट के पास 14 अगस्त तक हड़ताल जारी रखने के लिए डेरा जमा लिया। आशा वर्कर 12 जून को जन्माष्टमी की वजह से हड़ताल नहीं करेंगी। सीटू की जिला कन्वीनर अंजू वर्मा ने बताया कि जिले में 835 आशा वर्कर हैं।
एक आशा वर्कर का इंसेंटिव हर माह न्यूनतम पांच हजार रुपए बनता है। कोविड-19 में विभाग उनसे कई तरह के काम करा रहा है जिसकी एवज में सरकार ने एक हजार प्रति माह (अप्रैल से जून तक) देने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने तो प्रोत्साहन राशि पूरी राशि दी है और इंसेंटिव की 50 प्रतिशत राशि देने से साफ इंकार कर दिया है। इस मौके पर जिला सचिव कविता शर्मा, उप प्रधान प्रेमलता ने भी संबाेधित किया।

Friday, August 7, 2020

August 07, 2020

अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एनआरआइ होटल में देह व्यापार,पांच युवतियों सहित 12 गिरफ्तार

अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एनआरआइ होटल में  देह व्यापार,पांच युवतियों सहित 12 गिरफ्तार

अंबाला शहर। अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मोहड़ा चौकी क्षेत्र में स्थित एनआरआइ होटल पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों से साढ़े दस हजार रुपये भी बरामद किए हैं। एक युवती को चार हजार रुपये दिए जाते थे। होटल को आशीष ने किराये पर ले रखा था। आरोपितों से पूछताछ जारी है। महिला पुलिस थाने में आशीष, कैथल निवासी आशु, अंबाला निवासी पंकज शर्मा, मनप्रीत, मनोज कुमार, रोहित राय और एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पांच युवतियों में से एक कानपुर और चार चंडीगढ़ की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबाला-दिल्ली हाईवे पर स्थित एनआरआइ होटल में देह व्यापार का अड्डा चलता है।
होटल में युवतियां व युवक मौजूद हैं। सूचना के आधार पर महिला और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम बनाई। टीम ने होटल में छापामारी की। होटल की तलाशी ली गई तो कमरों से पांच युवतियां व सात युवक पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़े। युवतियों ने पूछताछ में खुद को चंडीगढ़ का बताया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये लोग एक सप्ताह के लिए यहां आए हैं।
होटल चला रहे आशीष ही इस धंधे में लिप्त है। एक युवती को चार हजार रुपये दिए जाते हैं। उधर, पुलिस थाना की एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया पांच युवतियों व सात युवकों को काबू किया गया है। इन के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने होटल से गिरफ्तार की पांच युवतियों में से एक युवती की उम्र को लेकर रात तक असमंजस की स्थिति बनी रही। युवती के पास मिले दस्तावेजों में उसकी उम्र 17 साल लिखी हुई थी। बाद में युवती के कानपुर परिजनों से फोन पर संपर्क करने के बाद पता चला युवती की उम्र 19 वर्ष है। सभी आरोपितों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।