Breaking

Wednesday, September 30, 2020

गुरुद्वारे के समीप पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठगी

गुरुद्वारे के समीप पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठगी

12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नवां कोट गुरुद्वारे के पास मंगलवार सुबह पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से 6 ग्राम की सोने की अंगूठी ठग ली। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रमेश रावल ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे वे गुरुद्वारे जा रहे थे। बाइक सवार युवक ने उन्हें शिव मंदिर का पता पूछने के बहाने रोक लिया। तभी वहां उसका दूसरा साथी आ गया।

थैले से पर्चियां निकालीं। बोले कि 10 की पर्ची लेने पर पर 20 रुपए और 100 रुपए की पर्ची पर 200 रुपए मिलेंगे। इस बीच वे बेसुध हो गए। होश आया तो हाथ से अंगूठी गायब थी। परिजन उन्हें लेकर पहले चौकी बलजीत नगर और फिर चौकी सेक्टर- 11/12 पर ले गए। दोनों चौकी की पुलिस ने पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने गंगापुरी रोड के प्रधान सुनील चावला को बताया। प्रधान के कॉल करने पर डीएसपी सतीश वत्स मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने सेक्टर- 11/12 पुलिस चाैकी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment