![]() |
गोदाम में रखी मिली शराब की पेटियां। |
अम्बाला पुलिस ने एलोवि रा जूस की आड़ लेकर अंग्रेजी शराब की तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने 290 शराब की पेटी पकड़ी है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब कहां से आई औह कहां जा रही थी, इस संबंध में पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम जांच कर रही है।
डीएसपी रामकुमार ने बताया कि अम्बाला जिले के पंजोखरा थाना एसएचओ को सूचना मिली थी कि एलोवेरा जूस के नाम पर अवैध शराब की तस्करी की जी रही है। जूस की पेटियों में शराब भरकर भेजी जाती है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने गांव मंढौर से निकले एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो एलोवेरा की पेटियों में अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली।
ट्रक में इन पेटियों में भरकर ले जाई जा रही थी शराब।
इसके बाद पुलिस ने गांव में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को बुलाकर जांच करवाई। इस संबंध में अब दोनों विभागों की टीमें जांच में जुटी है कि शराब कहां से आती थी और कहां जाती थी।
No comments:
Post a Comment