Breaking

Tuesday, September 15, 2020

जींद : प्रशासन की किस कार्रवाई से खफा होने पर किसानों ने दी डाली जलघर की टंकी से कूदकर जान देनी की धमकी

जींद : प्रशासन की किस कार्रवाई से खफा होने पर किसानों ने दी डाली जलघर की टंकी से कूदकर जान देनी की धमकी

जींद: ( सत्यराज ) अलेवा पेगां पैक्स खाद तथा बैंक द्वारा लेनदेन में हुए घोटाले  में न्याय न मिलता देखकर गांव संडील के किसानोंं ने गांव के राजकीय उच्च उच्च विद्यालय में सोमवार को एक पंचायत का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बलजीत ने की।
इस अवसर पर निर्णय लिया कि अगर जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार तक घोटाले मामले में बैंक तथा पैक्स के आरोपियों की गिरफतारी नहीं की तो शुक्रवार को पीडि़त किसान गांव के जलघर की टंकी से कूदकर आत्महत्या  करेंगे।
मौत की जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा सरकार की होगी। पंचायत में बोलते हुए बलजीत ने कहा कि घोटाले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल जांच टीम अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जिसमें पैक्स व बैंक के आरोपियों को बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment