Breaking

Wednesday, September 16, 2020

दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उठाता पुलिसकर्मी, कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच झगड़े में छात्र को घर लौटते समय मारी टक्कर,झगड़ा होने पर घर से साथियों ने फोन कर था बुलाया, 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज
बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की हत्या हो गई। झगड़े के बाद घर लौटते समय वाल्मीकि चौक के पास युवक व उसकी साथी की बाइक को दूसरे गुट के युवकों ने पीछे से कार से टक्कर मारी जिससे युवक सड़क पर जा गिरे। एक युवक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका साथी जख्मी हो गया।

मृतक की शिनाख्त कमोदा वासी 22 वर्षीय संदीप वासी कमोदा के रूप में हुई। संदीप बीपीआर कॉलेज में फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। सूचना एसएचओ केयूके थाना आदर्श सूरज चावला की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से खिसक चुके थे। घायल की शिकायत पर पुलिस ने करीब 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है। बुधवार को युवकों के दो गुटों के बीच शहर के सेक्टर 17 में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।

संदीप के साथियों ने फोन कर उसे भी शहर बुलाया। दिन में संदीप कमोदा स्थित घर पर था। बारवा वासी उसका दोस्त हरप्रीत उसे अपनी बाइक पर कुरुक्षेत्र लेकर आया। यहां उसके अन्य साथी भी मिल गए। इसी बीच सेक्टर 17 में इनकी कुछ दूसरे युवकों के साथ नोकझोंक हुई। हरप्रीत के मुताबिक शहर में एक गुट उनके साथियों को परेशान कर रहा था। संदीप परशुराम कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। दोनों सेक्टर 17 में खाने-पीने के लिए पहुंचे थे। यहीं पर अन्य मित्र भी आए हुए थे। इसी दौरान वहां कुछ और युवक पहुंचे। ये युवक उनके साथ उलझ गए। रात करीब 9 बजे झगड़ा बढ़ता देख वे लोग वहां से निकल गए।

चौक पर मारी टक्कर, ट्रक की चपेट में आया युवक

बताया कि जैसे ही वे लोग वाल्मीकि चौक के नजदीक पहुंचे तो इसी बीच पीछे आ रही कार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर दे मारी। मोटरसाइकिल को हरप्रीत चला रहा था जबकि संदीप पीछे बैठा था। टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। इसी बीच सड़क पर गिरा संदीप सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि हरप्रीत भी जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी राजकुमार वालिया, थाना प्रभारी सूरज चावला, एएसआई कर्मबीर की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को भी सूचना दी।

No comments:

Post a Comment