Breaking

Wednesday, October 7, 2020

विवाद:गेट पास न कटने पर भड़के किसान, समझाने आए मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी से भी बहस

विवाद:गेट पास न कटने पर भड़के किसान, समझाने आए मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी से भी बहस


अम्बाला : तीन दिन से पोर्टल न चलने से गेट पास नहीं कट सके, जिस कारण किसान भड़क गए। किसान मंगलवार को सिटी अनाज मंडी में स्थित मार्केट कमेटी के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए तथा सरकार और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोपहर को मुख्य विपणन कार्यकारी अधिकारी (सीएमईओ) राजकुमार बैनीवाल जब किसानों को समझाने पहुंचे तो किसान उनके साथ उलझ गए। शाम को पोर्टल शुरू होने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
भाकियू जयसिंह ने कहा कि शनिवार से पोर्टल बंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पोर्टल बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 प्रतिशत नमी की बात कही गई थी, लेकिन धान की खरीद नहीं हो रही है। किसानों ने कहा कि गेट पास न कटने के कारण धान की फसल नहीं बिक रही है। मंडियों में धान के ढेर लगे हैं, लेकिन सरकार किसानों की नहीं सुन रही है। सीएमईओ राजकुमार बैनीवाल ने किसानों से कहा कि खरीद बंद होने के कारण वह मंडी में आए हैं। जब तक किसानों की समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक वह यहीं पर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment