Breaking

Monday, October 26, 2020

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन गेहूं

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन  गेहूं

जींद : असमर्थ महिला कल्याण समिति ने 25 अक्टूबर को नरवाना रोड पर समिति के कार्यालय में कोरोना वायरस से  रक्षार्थ शारीरिक दूरीया, मास्क व सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी नियमों का पालन करते हुए।समिति के 24 वे वर्ष के वार्षिक अन्न वितरण समारोह का आयोजन किया।समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रधान व डीएवी स्कूलो के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला जी रहे व विशिष्ट अतिथि  अतुल प्रताप चौहान मौजूद रहे। समारोह में समिति से  पंजीकृत 40 असमर्थ महिला को समिति की और से 100 मन गेहूं  बांटा गया तथा  समिति के कानून मंत्री गगनदीप बैरागी एडवोकेट व अनिल गौतम एडवोकेट ने समिति को कानूनी सहायता निशुल्क दी।समारोह को संबोधित करते हुए समिति के प्रधान डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि संसार में जो कुछ भी होना है उसका खाका तो परमात्मा ने पहले ही बना रखा है। हमें तो उसमें केवल रंग मात्र भरना है। इसलिए आप  परमात्मा के खाके अच्छे से अच्छा रंग भरने का प्रयत्न करो।समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला जी ने कहा मे पिछले कई वर्षों से जींद में कार्यरत हूं। मुझे समिति की यह व्यवस्था बहुत अच्छी लगी कि इस समिति की कार्यकारिणी असमर्थ महिलाओं को दी जाने वाली गेहूं की खरीद के अतिरिक्त समिति के अन्य सभी  काम निशुल्क तथा अपने अपने  व्यक्तिगत पैसों से करती है।  समारोह में रामनिवास शर्मा  तेलू राम शर्मा, सिया राम शास्त्री, राहुल शर्मा,अतुल प्रताप चौहान, कैलाश गर्ग ,पीसी जैन ,सुभाष बैरागी, गगनदीप बैरागी एडवोकेट, अनिल गौतम एडवोकेट , हवा सिंह यादव ,वीरेंद्र यादव  सूबेदार रामसिंह, रमेश रेढू, मोहनलाल अत्री, ऋषि राज शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment