Breaking

Tuesday, November 3, 2020

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

रोहतक : बीजेपी-जेजेपी ने बरोदा उप-चुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसीलिए वो वोट हासिल करने के लिए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।
ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। बरोदा में कई जगह सिलेंडर, शराब और रुपये बांटने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा में पक्की हार सामने देखकर बीजेपी ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है।
सरकारी संरक्षण में शराब, रुपये और गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। ख़ुद बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों में सिलेंडर बांटने की बात मानी है।
ऐसे में चुनाव आयोग को मौन तोड़ते हुए तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि उपचुनाव में बरोदा की जनता किसी सरकारी प्रलोभन में फंसे बिना मुद्दों के आधार पर वोट करेगी। उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया।

No comments:

Post a Comment