Breaking

Friday, October 9, 2020

ऐसी मौत किसी को न दे भगवान, ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक घसिटा शख्स, क्षतविक्षत हुआ शरीर

ऐसी मौत किसी को न दे भगवान, ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक घसिटा शख्स, क्षतविक्षत हुआ शरीर

नई दिल्ली: मौत का कोई कयाम नहीं है, पता नहीं कब लेने आ जाये।लेकिन महत्वपूर्ण ये हो जाता है कि वह आएगी किस रूप में, क्योंकि उसके अनगिनत रूप है।जहां उसके कुछ रूप पीड़ाहीन, भयावहहीन हैं वहीं उसके कुछ रूप अत्यंत पीड़ादायक और भयावह प्रकृति से परिपूर्ण हैं।इधर, बिहार के कटिहार में एक शख्स की ऐसी मौत हुई है जिसके बारे में जानकर रूह कांप जाती है।घोर पीड़ा देते हुए इस शख्स को मौत अपने साथ ले गई।
दरअसल, यह शख्स पता नहीं कैसे एक मालगाड़ी के इंजन में फंस गया।जिसका पता ट्रेन चलाने वालों को नहीं चल सका।शख्स इंजन के आगे लगे लोहे के हुक में फंसा हुआ था।ट्रेन चल पड़ी और शख्स लोहे के हुक में फंसा का फंसा रहा।इंजन में कोई शख्स फंसा हुआ है इस बात से अंजान ट्रेन तो अपनी स्पीड में दौड़ रही थी।और यह शख्स पल-पल पथरियों में घिसता जा रहा था।आलम यह हुआ कि शख्स के पैर कट गए।खून की धाराएं पटरियों और पथरियों को लहूलुहान करती चली आ रही थीं।आखिरकार, घसिटते हुए इस शख्स के शरीर से मौत जिंदगी को घसीट ले गई।मर गया शख्स।
वहीं, कोई शख्स इंजन में फंसा हुआ है इसकी जानकारी ट्रेन चलाने वालों को तब हुई जब ट्रेन एक स्टेशन आकर रुकी।शख्स को फौरन लोहे के हुक से हटाया गया।लेकिन अब कोई फायदा नहीं था क्योंकि वह अब जिंदा नहीं रहा था।जिसे अब लोहे के हुक से उतारा गया वह मात्र एक डेड बॉडी थी।इधर, अब ट्रेन चलाने वालों और अन्य रेल के मेम्बरों को यह समझ नहीं आ रहा था कि यह शख्स कौन है औऱ ट्रेन के इंजन के नीचे आने की बात अलग है लेकिन यह इंजन के बोनट पर लगे हुक पर कैसे फंस गया।यह वहां क्या कर रहा था।या तो ये उसपर चढ़ रहा होगा या तो बैठ रहा होगा या फिर बिल्कुल पास से निकल रहा होगा और फंस गया होगा।
फिलहाल, जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि शख्स का नाम 43 वर्षीय अंजार आलम है और परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।जहां इसी के चलते वह इंजन के समीप जा पहुंचा और उसमे फंस गया।अब जरा आप तस्वीरें देखें जो कि बेहद विचलित कर देने वाली हैं।बेहद दर्दनाक हैं।इसलिए दधुंधले रूप में आप इन तस्वीरों को देखिए।

No comments:

Post a Comment