सिखाया सबक:फब्तियां कसने पर मनचले को नर्सों ने थप्पड़ और डंडाें से पीटा, वीडियो वायरल
सोनीपत : सरेआम फब्तियां कसने वाले युवक की नर्सों ने विवेकानंद चौक पर धुनाई कर दी। युवक को थप्पड़ व डंडों से पीटा। इस दौरान चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में खड़े युवक ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद मामला सिक्का काॅलाेनी चौकी में पहुंच गया। महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है। हालांकि सरेआम हुए घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हुई वीडियों में तीन महिलाएं युवक को जमकर पीट रही है। इनमें एक महिला नर्स के कपड़ों में है। जबकि एक युवक मनचले का हाथ पकड़े हुए हैं।
विवेकानंद चौक पर जमकर हंगामा हुआ। पब्लिक से एक शख्स ने महिला से डंडा भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में महिलाओं ने भीड़ की भी एक नहीं सुनीं। युवक को पीटते रहे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की। मामले पर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया। इसके बाद इनका समझौता हो गया। चौक पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
No comments:
Post a Comment