मोदी जी! धनखड़ तो आपकी भी नहीं सुनते:गोहाना में कार्यक्रम के दौरान 35 गुना 20 वर्गफीट के मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष समेत 46 लोग हैं, लेकिन सिर्फ 2 ने ही सही से मास्क लगाया है।
गोहाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जन जागरुकता कार्यक्रम शुरू करते हुए कहा था कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। पूरे देश से आह्वान किया था कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस रखें, लेकिन ओमप्रकाश धनखड़ जब से हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने हैं, वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में न तो सही से मास्क पहनते हैं और न ही सोशल डिस्टेंस रख रहे।
प्रधानमंत्री की अपील के अगले दिन भी गोहाना में नियम तोड़ते दिखे। इस बारे में जब ओपी धनखड़ से हमने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुझे कोई बात नहीं करनी है।
झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति : धनखड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कृषि कानूनों को केंद्र सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया। नए कानून में किसानों के लिए फसल बेचने को अन्य विकल्पों का प्रावधान किया है। कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाए रही। कांग्रेस की राजनीति झूठ के सहारे चल रही है। इसलिए सच को हारने नहीं देंगे।
No comments:
Post a Comment