एक छोड़ गई दूसरी मां ने सुनी पुकार:दो दिन से आ रही थी रोने की आवाज, झाड़ियों से कट्टे में बंद 6 दिन का नवजात जीवित मिला
हने वाली सुमन ने बताया कि रविवार रात से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। मंगलवार सुबह गांव के शुभम को बताथवाला गांव में मंगलवार सुबह खेत किनारे झाड़ियों में 6 दिन का नवजात बच्चा प्लास्टिक के कट्टे में मिला। यहां रहया तो उसे पास की झाड़ियों में सफेद रंग का कट्टा मिला जिसके छेद से बच्चे का हाथ दिखा। नवजात को कपड़े में लपेट कर कट्टे में डाला था। अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
वजन 2 किलो, करेंगे कोरोना टेस्ट
एसएनसीयू इंचार्ज डॉ. निहारिका ने बताया कि बच्चा 6 दिन का है। वजन 2 किलोग्राम है। अभी कोरोना का टेस्ट करेंगे। बच्चे की हालत पर निर्भर करता है कि वह 2 से 3 दिन तक ऐसे हालात में जिंदा रह सकता है या नही। बच्चे को झाड़ियों में फेंकने वालों की तलाश हो रही है।
No comments:
Post a Comment