Breaking

Wednesday, October 7, 2020

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:अंतरराज्यीय काशी गैंग का सरगना 25 हजारी विकास उर्फ काशी अंबाला से गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:अंतरराज्यीय काशी गैंग का सरगना 25 हजारी विकास उर्फ काशी अंबाला से गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ टीम ने काशी गैंग के मुख्य सरगना मोस्ट वांटेड 25 हजार के इनामी बदमाश विकास उर्फ काशी को अंबाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। काशी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट समेत 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीआईए इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम ने काशी गैंग के मुख्य सरगना गांव पिंजोखरा निवासी विकास उर्फ काशी को बीती रात अंबाला से गिरफ्तार किया। पुलिस रात को ही आरोपी को भिवानी लेकर आई। जहां मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। जिससे पुलिस अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद जता रही हैं।

ये हैं विकास के खिलाफ दर्ज मामले

आरोपी के खिलाफ तोशाम थाना में हत्या व मारपीट के तहत मामला दर्ज है। 10 अक्टूबर 2013 को मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी के खिलाफ 8 मई 2015 को पिस्तौल के बल लूटपाट का मामला सदर थाना भिवानी में दर्ज है।
18 मार्च 2018 को तोशाम थाना में मारपीट का मामला दर्ज है।
आरोपी के खिलाफ तोशाम थाना में 19 अप्रैल 2018 को पिस्तौल के बल मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
तोशाम थाना में एक मई 2018 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
20 फरवरी 2019 को तोशाम थाना में मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया था।
30 मार्च 2019 को तोशाम थाना में मारपीट व जान से मारने की धमकी का एक और मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने तोशाम थाना में आरोपी के खिलाफ 16 अप्रैल 2019 को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इन मामलों में भी काशी को तलाश रही थी पुलिस

तोशाम थाना में काशी पर 9 अगस्त 2019 को हत्या, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
9 जून 2020 को तोशाम थाना में आईपीसी की धारा 285, 395, 436, 427 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
6 अगस्त 2020 को हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला तोशाम थाना में दर्ज है।
17 अगस्त 2020 को तोशाम थाना में ही आईपीसी की धारा 285, 294, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला हुआ था।
24 फरवरी 2020 को आरोपी के खिलाफ 395, 397, 307, 458, 120बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
28 सितंबर 2020 को तोशाम थाना में मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज।
आरोपी के खिलाफ हिसार जिले में भी आपराधिक केस दर्ज है।
विकास पर थाना राजगढ़ जिला चूरू राजस्थान में आईपीसी की धारा 399, 402 व आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
थाना सिद्धमुख में आईपीसी की धारा 395, 382, 120 व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है।
पिस्तौल व कारतूस बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड व 25 हजार के इनामी बदमाश काशी गैंग के मुख्य सरगना विकास उर्फ काशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक अवैध पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर तोशाम समेत विभिन्न थानाें में 20 आपराधिक केस दर्ज हैं। -योगेश कुमार, सीआईए इंचार्ज।

वांछित बदमाश की दें सूचना

अगर कोई इनामी या वांछित अपराधी आपके आसपास रह रहा है तो सूचना तुरंत निकटवर्ती थाने या चौकी व पुलिस कंट्रोल रूम में दें। 8814011408 व 8814011425 नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है। -सुमेर प्रताप सिंह, एसपी

No comments:

Post a Comment