Breaking

Thursday, November 5, 2020

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

हरियाणा में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकले आवेदन

चंडीगढ़ : हरियाणा में युवाओ के लिए के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है बतादे कि जूनियर इंजीनियरिंग समेत कई पदों पर आवेदन निकले है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गौरतलब है कि जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55%अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना ज़रूरी है ।जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट- IV की शैक्षणिक योग्यता जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50%अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पास होना चाहिए । वहीं  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बीएससी होना चाहिए ।आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए । तो इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । कुल 110 पदों पर आवेदन निकले हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक है। दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड-कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा की तिथि 29 नवंबर 2020 है । लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि 18 दिसंबर 2020 है । दरअसल चयन लिखित परीक्षा, स्किल / प्रोफिसिएन्सी / फिजिकल टेस्ट (SPPT) के आधार पर किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment