Breaking

Thursday, November 5, 2020

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

किसान आज करेंगे चक्का जाम:जिले में 6 जगह 12 से शाम 4 बजे तक चार घंटे नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान

सिरसा : केंद्र सरकार से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज जिला में 6 जगह रोड जाम रखने का ऐलान किया है। जिसके तहत नेशनल हाइवे साहुवाला प्रथम, मुसाहिबवाला, चोपटा, ऐलनाबाद, बुढ़ी मेडी व खुइयां मलकाना टोल के पास दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किसान सड़कों पर उतरेंगे। जहां जाम लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। जिससे सिरसा को पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व पड़ोसी जिलों से जोड़ने वाले रास्ते बाधित होंगे।

उधर जिला प्रशासन ने आंदोलन को लेकर पहले से मोर्चा संभाल लिया है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 5 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर व 650 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। जबकि वाहनों के रूट डायवर्ट करने की योजना भी है। ताकि वाहन चालकों को दिक्कतें पेश न आएं। किसान संगठनों ने आज चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले कुछ स्थानों पर किसान आंदोलनरत हैं। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धरनारत हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान समस्त किसान गुरुवार को जिला में 6 जगहों पर रोड जाम करेंगे।
सुबह से किसान निर्धारित 6 प्वाइंटों पर एकत्रित होना शुरू हो जाएंगे। जहां 4 घंटों तक वाहनों का आवागमन नहीं होने दिया जाएगा। आगामी 7 नवंबर को जिला के रानियां में बिजली मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किसानों की ओर से किया जाएगा। सरकार से पारित तीनों कृषि अध्यादेशों के वापस नहीं लिए जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उधर आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। जगह-जगह नाकाबंदी करने की तैयारी रात्रि से हो गई।

*पुलिस रहेगी अलर्ट*

आंदोलन के मध्यनजर 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिनमें तहसीलदार श्रीनिवास, अनिल कुमार बीडीपीओ सिरसा, तहसीलदार रानियां जितेंद्र कुमार, उप तहसीलदार डबवाली ओमवीर, कालांवाली एसडीएम निर्मल नागर, सिरसा कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएचओ रघुवीर सिंह, डीएचबीवीएन डबवाली से दुल्लाराम वर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग डबवाली से तरूण गर्ग, राजकीय महिला कॉलेज रानियां से प्राचार्य डॉ. संदीप कुमार, बीडीपीओ नाथूसरी चोपटा से विवेक कुमार, बीईओ ओढ़ां से हरमेल सिंह, एसडीईओ ऐलनाबाद वेदप्रकाश, डीएफएससी सिरसा सुरेंद्र सैनी, एसडीओ पंचायती राज बड़ागढ़ा सुधीर मोहन, कालांवाली उप तहसीलदार रामनिवास, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से जगबीर सिंह, सीडीपीओ डबवाली कविता रानी, तहसीलदार चुनाव सिरसा हनुमान दास, सीएमआरजे मिठ्‌ठी सुरेरां प्राचार्य रणजीत सिंह, एसडीओ रोड़ी जल सेवाएं मंडल सिरसा से लखविंद्र सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा से संत कुमार को तैनात किया गया है।

*रोड जाम को रहेगा समर्थन*

राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि उनके साथी संगठन जिला में तीन जगह रोड जाम में शामिल होंगे। जिसमें साहुवाला प्रथम, खुइयां मलकाना, मिठ्‌ठी सुरेरां आंदोलन को समर्थन होगा। जबकि मुसाहिबवाला, नाथूसरी चोपटा व बुढ़ीमेड़ी में रोड जाम बारे जानकारी नहीं है।
मुख्यालय से बसें नहीं चलाने के कोई निर्देश नहीं आए हैं, इसलिए बसों का संचालन होता रहेगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद मांगी जाएगी। इसके अलावा 8 रोडवेज बसें जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई हैं।-आरएस पूनिया, जीएम रोडवेज डिपो, सिरसा।

No comments:

Post a Comment