बाइक के आगे व पीछे थे दो अलग-अलग नंबर, अनाज मंडी से बच्चा चुराने की फिराक में थे बाइकर्स
भिवानी : अनाज मंडी में रविवार देर शाम बच्चा उठाने की फ़िराक़ में बाइक पर घूम रहे युवकों को मंडी के दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।फ़िलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अनाज मंडी में कुछ युवक बाइक पर सवार होकर बार बार चक्कर काट रहे थे।दुकानदारों को पता चला कि युवक बच्चे उठाने की फ़िराक़ में हैं।
इस पर दुकानदारों ने जब युवकों को पकड़ा तो उनकी बाइक पर भी आगे पीछे की तरफ़ लगी हुई नंबर प्लेट के नंबर भी अलग अलग थे।जब दुकानदारों ने युवकों से पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तथा इस पर दुकानदारों ने अनाज मंडी चौकी ले गए।फ़िलहाल पुलिस दुकानदारों द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment