Breaking

Showing posts with label Bhiwani News. Show all posts
Showing posts with label Bhiwani News. Show all posts

Sunday, August 7, 2022

August 07, 2022

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोहतक : बसों के दो मार्ग पर चलने यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। रोडवेज विभाग ने टोल प्लाजा की फीस का हवाला देकर किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे काफी संख्यामें यात्रियों को अब पहले से अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। इसमें रोहतक से भिवानी जाने के लिए बामला के पास नए टोल प्लाजा पर अब टोल फीस देने की बात कही गई है। जिससे भिवानी जाने वालों के लिए किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
*यात्रियों की जेब पर पड़ा बोझ, अब 8 से 10 रुपए देने होंगे अतिरिक्त*

इसमें पहले यात्रियों को 52 रुपए किराया देना पड़ता था, लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद 62 रुपए देने पडेंगे। इसके अलावा रोहतक से दादरी बस सेवा के लिए करडी मोड पर टोल फीस देने का हवाला देकर किराए में 8 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे रोहतक से दादरी के लिए पहले यात्रियों को 61 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 69 रुपए देने होंगे।
रोडवेज में बढ़े हुए किराए की सूची परिचालकों को दे दी है। इन दोनों जगहों के लिए प्रतिदिन सफर करने वाले करीब 900 यात्रियों का आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि टोल फीस के कारण ही केवल दो जगहों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। बाकी मार्गों के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर पहली व्यवस्था के अनुसार ही किराया लिया जा रहा है।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

9 दिन पहले हुई शादी, अब दुल्हन हुई रफूचक्कर, पति ने बताया कि…

9 दिन पहले हुई शादी, अब दुल्हन हुई रफूचक्कर, पति ने बताया कि…

भिवानी : भिवानी से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। यहां एक दुल्हन की महंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि वो अपने पति को छोड़कर फरार हो गई । सारी उम्र साथ रहने की जो कस्में खाई थी उसे भूल दुल्हन कहां गई इसका किसी को पता नहीं है।
पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के मुगल सराय के बल्वा गांव की रहने वाली पूजा माथुर से 12 फरवरी को हुई थी। दोनों ने साथ रहने के वादे किए थे सात फेरे लेकर एक दुसरे के दुख सुख में रहने की बात कही थी लेकिन दूल्हे की दुल्हन 9 दिन में ही चली गई।
बताया जा रहा है 21 फरवरी को युवती ससुराल वालों को बिना बताए चली गई थी। उसके पति राजकुमार ने तलाश की पर कुछ पता नहीं लगा। जिसके बाद शिकायत दिनोद गेट पुलिस चौकी में दी गई। अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का ऐलान, सरकार नहीं मानी तो एक मार्च से खोलेंगे स्कूल

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का ऐलान, सरकार नहीं मानी तो एक मार्च से खोलेंगे स्कूल

भिवानी : फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार से नर्सरी से पांचवी तक के स्कूलों को खोले जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार समय रहते इजाजत नहीं देगी तो भी स्कूल खोलेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान में कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल भी खोलने की इजाजत राज्य सरकार दें। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस तरह के निर्णय लेने का अधिकार दिया हैं। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने 28 फरवरी तक स्कूल खोलने के निर्देश जारी नहीं किए तो एक मार्च को मजबूरी वश वो स्कूल खोलने के लिए बाध्य होंगे। यह बात भिवानी में आयोजित फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय मीटिंग में कही गई। 
 सार्वजनिक स्थानों को खोला गया है इस मीटिंग में एक मार्च से नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल भी खोले जाने की इजाजत देने की मांग रखी गई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा व प्रदेश महासचिव रामोतार शर्मा ने भिवानी में राज्य स्तरीय मीटिंग के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि आज छठीं से 12वीं तक के स्कूल, सिनेमा हॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों को खोला जा चुका है। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए प्राईमरी स्कूल भी खोले जाने की मांग उनकी एसोसिएशन करती है। इसको लेकर उनकी फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल खोले जाने की मांग करेगा, ताकि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई भी हो सकें। उन्होंने कहा कि उनकी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से इस संबंध में अपील करेगा। 

 विद्यार्थियों ने की है ऑनलाइन पढ़ाई उन्होंने अब तक ऑनलाइन माध्यम से नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों की पढ़ाई की है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने से पहले उनकी एसोसिएशन से जुड़े सभी स्कूल यह चाहते है कि एक मार्च से स्कूल खोलकर बच्चों की परीक्षाएं लेकर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया अपना ली जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र को एक अप्रैल से शुरू किया जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल खोलने के जो भी नियम या समयावधि तय करेगी, वह प्राइवेट स्कूलों को मंजूर होगा। हर प्रकार के प्रोटोकॉल अपनाने में प्राइवेट स्कूल तैयार है। इस अवसर पर कुलभूषण शर्मा, रामअवतार शर्मा, बलदेव सैनी, सुनील शर्मा, देशराज, रामबीर भड़ाना, मीना नरवाल, संजय पठानिया, कुलदीप पूनिया, जोगिन्द्र ढुल, रोमी रतिया, पुरूषोतम, सुनीता रेढू आदि उपस्थित रहे।

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

बाइक के आगे व पीछे थे दो अलग-अलग नंबर, अनाज मंडी से बच्चा चुराने की फिराक में थे बाइकर्स

बाइक के आगे व पीछे थे दो अलग-अलग नंबर, अनाज मंडी से बच्चा चुराने की फिराक में थे बाइकर्स

 भिवानी : अनाज मंडी में रविवार देर शाम बच्चा उठाने की फ़िराक़ में बाइक  पर घूम रहे युवकों को मंडी के दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।फ़िलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अनाज मंडी में कुछ युवक बाइक पर सवार होकर बार बार चक्कर काट रहे थे।दुकानदारों को पता चला कि युवक बच्चे उठाने की फ़िराक़ में हैं।
इस पर दुकानदारों ने जब युवकों को पकड़ा तो उनकी बाइक पर भी आगे पीछे की तरफ़ लगी हुई नंबर प्लेट के नंबर भी अलग अलग थे।जब दुकानदारों ने युवकों से पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तथा इस पर दुकानदारों ने अनाज मंडी चौकी ले गए।फ़िलहाल पुलिस दुकानदारों द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
November 09, 2020

ठगी पकड़ी, ठग गायब:213 महिलाओं के फर्जी फार्म भर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10.65 लाख रुपए हड़पे

ठगी पकड़ी, ठग गायब:213 महिलाओं के फर्जी फार्म भर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10.65 लाख रुपए हड़पे

भिवानी : प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के पीएमएमवीवाई पोर्टल पर गलत तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण कर 213 पात्रों के फार्म भरकर 5 हजार रुपए प्रति पात्र के हिसाब से 10 लाख 65 हजार की रकम हड़प ली। जब संबंधित विभाग के अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने सूची में दर्शाए गए पात्रों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कोई भी पात्र महिला संबंधित खंड के किसी भी गांव से संबंधित नहीं थी, न ही सूची में दर्शाई गई महिलाओं के फार्म कार्यालय में भरे गए हैं।

महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी भिवानी ग्रामीण द्वितीय ने एसपी को शिकायत दी की उसे 29 अक्टूबर को डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बताया कि किसी ने गलत तरीके से पीएमएमवीवाई पोर्टल पर 213 महिलाओं का ऑनलाइन पंजीकरण कर राशि हड़पी है। 30 अक्टूबर को लिपिक इशवंती देवी, विधोत्मा, डाटा इंट्री ऑपरेटर व सुपरवाइजर ने लिखित में शिकायत दी।
शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पोर्टल पर 213 लाभपात्रों के ऑनलाइन फर्जी फार्म भरे और प्रति पात्र महिला 5 हजार रुपए के हिसाब से जालसाजी कर 10 लाख 65 हजार की सरकारी राशि हड़प ली। सह राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई है।

जानिए-पूरा खेल, किस तरह दिया गया लाखों की ठगी को अंजाम

जब संपर्क किया तो गलत मिले सभी पते शिकायत में बताया कि धोखाधड़ी पता लगने पर जब सूची में दर्शाए लाभपात्रों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो कोई भी महिला भिवानी ग्रामीण द्वितीय खंड के किसी भी गांव से संबंधित नहीं मिली। जांच पर पता चला कि सूची में दर्शाए गए किसी भी महिला का फार्म कार्यालय में कार्यरत किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं भरा गया है।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने पोर्टल का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी धन के दुरुपयोग व गलत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर फर्जी लाभार्थियों को सरकारी स्कीम का लाभ दिलवाने के बारे में कार्रवाई की जाए। औद्योगिक पुलिस थाना एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पोर्टल हैक कर या पासवर्ड चुराकर की गलत एंट्री

पोर्टल हैक कर या पासवर्ड चोरी कर पोर्टल पर फर्जी एंट्री की जा सकती है, लेकिन राशि फर्जी खातों में ट्रांसफार्मर बिना किसी अधिकारी के मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है। इसके अलावा 213 महिलाओं के सभी प्रमाण पत्र भी कोई आम व्यक्ति आसानी से नहीं जुटा सकता है। जिस व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 213 महिलाओं के ऑनलाइन फर्जी फार्म भरे है वह किसी महिला ग्रुप या महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके प्रमाण पत्र से प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के नाम पर लाखों की राशि हड़प कर सकता है।

इस तरह सामने आया मामला

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कांता यादव ने बताया कि उन्हें पता चला कि कलानौर व जींद में फर्जी तरीके से ऑनलाइन फार्म भरकर सरकारी राशि हड़पी है। उन्होंने अक्टूबर में कंप्यूटर ऑपरेटर से पुराने रिकार्ड की जांच करने को कहा। इसमें सामने आया कि 213 महिलाओं को राशि जारी हुई है, जबकि उनका रिकार्ड नहीं है और न कार्यालय से उनके कभी फार्म भरे गए हैं।

ये है मातृत्व वंदना योजना

पात्र महिलाएं महिला वर्कर्स योजना के तहत फार्म भरते हैं। इसके बाद कार्यालय में फार्म ऑनलाइन दर्ज किए जाते है। पात्र 98 प्रतिशत महिलाओं को 5 हजार की सहायता राशि तीन किस्तों में जारी की जाती है। यह राशि मिलने में तीन माह से ज्यादा समय लग जाता है। अगर किसी महिला को जागरूकता के अभाव में बच्चे की आयु में एक वर्ष का समय बेहद नजदीक है तो उसे एक साथ तीनों किस्त जारी करवा दी जाती है।

मिलीभगत संभव, क्योंकि मात्र 5 दिन में राशि जारी नहीं होती

महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कांता यादव ने बताया पोर्टल हैक कर या पासवर्ड चोरी कर ही ऐसा किया जा सकता है। किसी की मिलीभगत भी हो सकती है, क्योंकि अधिकतर अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पोर्टल पर कार्य करवाते है। इससे उन्हें पासवार्ड का पता होता है। पासवर्ड लीक होने की आशंका रहती है। जांच में सामने आया कि यह कार्य किसी गिरोह का हो सकता है, क्योंकि फार्म भरने के साथ 5 दिन में राशि जारी होना आसान नहीं होता है।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

तैयारी:हर वार्ड में डेंगू रोगी मिलने पर जागी नप, खरीदेगी 5 फोगिंग मशीन

तैयारी:हर वार्ड में डेंगू रोगी मिलने पर जागी नप, खरीदेगी 5 फोगिंग मशीन

सभी वार्ड में डेंगू के मरीज पाए जाने के बाद अब नगर परिषद के नींद टूटी है। आनन फानन में नगर परिषद में फोगिंग की 5 मशीन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया है। मंगलवार को ही दिल्ली से मशीन खरीदी जाएगी और बुधवार से शहर में दवा छिड़काव का कार्य शुरू हो जाएगा। एक महीने से शहर में डेंगू व वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शहर के सभी 31 वार्डों में बुखार से पीड़ित मरीज है। डेंगू मरीजों की संख्या भले ही स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अभी तक 20 तक पहुंची है लेकिन शहर में डेंगू रोगियों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी है। इसके चलते नागरिक लगातार संबंधित पार्षदों से फोगिंग करवाने की मांग कर रहे रहे हैं।

इसी के चलते सोमवार को बुलाई गई नप हाउस की स्पेशल मीटिंग में पार्षदों ने चेयरमैन रणसिंह यादव व ईओ मनोज यादव के सामने शहर में फोगिंग करवाने की मांग रखी। इस पर सफाई निरीक्षक व अन्य नप अधिकारियों ने बताया कि नप में एक फोगिंग मशीन है ओर वह भी खराब है। इसके चलते मीटिंग में पांच नई फोगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

ये मामले भी रखे गए मीटिंग में

नप हाउस मीटिंग में वायस चेयरमैन मामनचंद, विजय तंवर, नरेंद्र कुमार ने कहा कि पार्कों में बैंच रखने में देरी क्यों हो रही है। इस पर चेयरमैन रणसिंह यादव ने कार्यकारी अभियंता ने कहा कि बैंच क्यों नहीं रखे जा रहे। इस पर अधिकारी ने कहा कि संबंधित ठेकेदार देरी कर रहा हैं। ठेकेदार को इस संबंध में दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी बैंच नहीं रखे तो उसे ब्लैक लिस्ट कर प्रतिभूति राशि को जब्त कर लिया जाएगा।
पार्षद सचिन ने जीतुवाला जोहड़ क्षेत्र से दिनोद रोड निर्माण की मांग रखी। इस पर कार्यकारी अभियंता ने कहा कि वे पहले रोड का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद ही रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
^फिजिशियन डॉ. रितु फौगाट ने बताया कि प्रतिदिन ओडीपी में 150 से अधिक बुखार ग्रस्त मरीज आ रहे हैं। जिनका कोरोना टेस्ट के अलावा डेंगू व मलेरिया टेस्ट भी किया जा रहा हैं। मौसम परिवर्तन व मच्छर के काटने से लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

पुलिस जवानों की लापरवाही:काेविड वार्ड से हत्या, बैंक डकैती का आराेपी फरार, 3 जवानों पर केस

पुलिस जवानों की लापरवाही:काेविड वार्ड से हत्या, बैंक डकैती का आराेपी फरार, 3 जवानों पर केस

पुलिस जवानों की लापरवाही से शुक्रवार शाम सामान्य अस्पताल के वार्ड संख्या आठ से कोरोना पॉजिटिव फरार हो गया। कोरोना पेशेंट शामलो गांव, जींद के निवासी शिवम पर हत्या व बैंक डकैती समेत पांच मामले दर्ज हैं। लापरवाही के चलते प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात दो एसपीओ व एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आइसोलेशन केंद्र वार्ड संख्या आठ में जींद के शामलो निवासी शिवम दाखिल था। शिवम पर हाल ही में चांग स्थित बैंक में डकैती का आरोपी था। शिवम पर इसके अतिरिक्त एक बैंक डकैती व एक हत्या समेत पांच मामले दर्ज है। आरोपी के भाग जाने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।

पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते एक हैड कांस्टेबल व दो एसपीओ के खिलाफ भादसं की धारा 223 व 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शिवम आठ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वार्ड आठ आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था। पुलिस ने हत्यारोपी पर नजर रखने के लिए तीन जवानोें की ड्यूटी लगाई हुई थी।

September 12, 2020

भिवानी:अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में जलाया महाराष्ट्र सरकार का पुतला

भिवानी:अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में जलाया महाराष्ट्र सरकार का पुतला

भिवानी। महाराणा प्रताप चौक पर कंगना रनौत के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाते सर्वसमाज के गणमान्य नागरिक।

महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़ने के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि कंगना राणावत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।

उनके घर को अवैध निर्माण बताकर तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या मामले में जांच की मांग करती रही है। इसके पीछे उन्होंने एक बड़े गिरोह का हाथ होने का अंदेशा जताया था। उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तान गिरोह का फिल्म जगत में कई वर्षों से दबदबा बनाया हुआ है।

कंगना रनौत उसे उजागर करना चाहती थी जोकि महाराष्ट्र सरकार को नागवार गुजरा और महाराष्ट्र सरकार ने अपनी असफलता छिपाने के लिए उल्टा कंगना रनौत पर ही कार्रवाई कर दी। कंगना राणावत के खिलाफ गुरुवार को मुंबई में दर्ज करवाई गई एफआईआर की महासभा निंदा करती है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि कंगना रनौत के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है उसे तुरंत वापस लिया जाए। इस अवसर पर आरके शर्मा, दर्शन मिढ्ढा, बिशम्बर अरोड़ा, करनैल बागड़ी, सतेंद्र परमार एडवोकेट, बंटी प्रधान, धर्मबीर नेहरा, नरेंद्र सर्राफ, रामकिशन हलुवास, राणा दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बोले, प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बोले, प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा

भिवानी : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल  ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेशभर की पैक्स को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा, जिससे सारा रिकार्ड ऑनलाइन  हो जाएगा, इससे और अधिक पारदर्शिता से काम होगा।
सहकारिता मंत्री भिवानी में सहकारी बैंक में बैंक की आम सभा की 35 वीं वार्षिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता बैंक के माध्यम से लोगों को पेंशन समेत प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देती है। किसानों को खाद-बीज भी सहकारिता बैंक के माध्यम से गांवों में पैक्स के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को ऋण की समय पर अदायगी करने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान सहकारी बैंक से जुडकऱ व ऋण लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। किसानों को पशुधन क्रेडिट कार्ड पर एक लाख 60 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी से दिया जा रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन को बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में बैंक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक सुरेश पाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना चालू की गई है और 425 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि का लाभ पात्र लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने निष्ठावान व कर्मठ कर्मचारियों व पैक्स प्रबंधकों को भी सम्मानित किया

Friday, September 4, 2020

September 04, 2020

कपास उत्पादकों को मिले प्रति एकड़ 50 हजार का मुआवजा - बलराज कुंडू

कपास उत्पादकों को मिले प्रति एकड़ 50 हजार का मुआवजा - बलराज कुंडू

तोशाम व आसपास के कई गांवों में बर्बाद हुई कपास की फसल का जायजा लेने पहुंचे महम के निर्दलीय विधायक कुंडू।

खट्टर सरकार तुरन्त करवाये बर्बाद फसल की स्पेशल गिरदावरी।

भिवानी/तोशाम, :  भिवानी जिले के कई गांवों में किसानों की कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में पहले से ही बदहाली झेल रहा बेचारा किसान क्या करेगा। सरकार को तुरन्त स्पेशल गिरदावरी करवाकर कपास उत्पादकों को प्रति एकड़ कम से कम 45 से 50 हजार रुपये का मुआवजा देना चाहिए। यह बात आज यहां महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कपास उत्पादक कई गांवों में बर्बाद हो चुकी फसल का जायजा लेने के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए कहीं।
 बलराज कुंडू ने आज तोशाम व आसपास के आलमपुर, दिनोद और ढाणी माहूँ आदि कई गांवों के खेतों में बर्बाद कपास की हालत देखी और किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सफेद मक्खी, मकड़ी और मच्छर की वजह से तकरीबन 60 से 70 फीसदी कपास का नुकसान हो चुका है लेकिन शासन-प्रसाशन सब खामौशी से किसानों की बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं। अगर तुरन्त ध्यान नहीं दिया गया तो 100 फीसदी कपास बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने बातचीत में बताया कि इस बार मौसम व बारिश को देखते हुए किसानों ने अन्य फसलों की बजाय कपास की फसल की बिजाई अधिक की थी। पिछले दिनों हुई बरसात के बाद कपास की फसलें उखेड़ा और स़फेद मक्खी और मकड़ी की चपेट में आ गई। 
बलराज कुंडू ने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आड़ में किसानों से बिना सहमति के उनके खातों से बीमा राशि काट ली गई और हालत यह है कि किसानों को मुआवजा तक भी नहीं मिल रहा। हालत यह है कि किसानों को पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। इससे सरकार की किसानी के प्रति संवेदनहीनता साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि अगर, सरकार ने जल्दी किसानों की सुध नहीं ली तो वे खुद भी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे और सरकार को किसानों की मदद करने पर मजबूर कर देंगे।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

सीबीएसई का प्रयास:स्कूलों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विकसित किया पोर्टल ई-हरकारा

सीबीएसई का प्रयास:स्कूलों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विकसित किया पोर्टल ई-हरकारा

भिवानी:  सीबीएससी अब पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रहा है। सीबीएसई ने इसे लेकर ई-हरकारा नामक पोर्टल विकसित किया है। इसमें सभी स्कूल अपनी हर तरह की सूचनाएं, शिकायतें, आवेदन, सुझाव आदि संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे। सीबीएसई ने सभी स्कूलों से ई-हरकारा पोर्टल का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने को कहा है।

इसके साथ ही यह जानकारी भी दी है कि एक सितंबर से सीबीएससी किसी भी तरह का ऑफलाइन या ईमेल पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा। सभी कार्रवाई ई-हरकारा पोर्टल के जरिए ही होंगी और हर स्कूल को इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार एफिलिएशन यानी मान्यता, एग्जामिनेशन यानी परीक्षा और एकेडमिक आदि से संबंधित हर तरह की कार्रवाई सीबीएसई ने पहले ही ऑनलाइन कर दी है। कुछ शेष बची व्यवस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया।

इसके बाद भी हर तरह के शिकायत व आवेदनों को स्कूल पेपर और ईमेल के माध्यम से भेज रहे थे। अब इसे भी पूरी तरह से ऑनलाइन किए जाने के लिए ही ई-हरकारा पोर्टल को विकसित किया गया है। स्कूल अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर इसी पोर्टल पर हर जानकारी मुहैया कराएंगे। इससे उनके आवेदन व शिकायतें संबंधित विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी के पास पहुंचेंगे।

समय की होगी बचत और बचेगा पेपर

सीबीएसई का तर्क है कि इस नई व्यवस्था से एक ओर जहां पेपर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो जाएगा। वहीं ई-मेल के माध्यम से विभागों को पत्र भेजने और उसके उत्तर का इंतजार करने का समय भी बचेगा। पोर्टल के जरिए स्कूल किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत उस विभाग तक सीधे पहुंचेगी और उन्हें जवाब भी सीधे मिलेगा। इसमें कम से कम समय लगेगा, पेपर जरा भी खर्च नहीं होगा और कार्रवाई त्वरित सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे जहां स्कूलों को भी अपनी बात संबंधित व्यक्ति तक या विभाग तक पहुंचाने में आसानी होगी। वहीं, सीबीएसई को भी स्कूलों से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं व सुझाव या आवेदनों को सीधे देखने, सुनने व निस्तारण करने का अवसर मिलेगा।

नई व्यवस्था से पेपरलेस हो जाएगा पूरा काम

डीडब्ल्यूपीएस की डाॅ.प्राचार्या अनीता शर्मा ने बताया कि आईटी के इस दौर में सीबीएसई ने भी एक सार्थक कदम उठाया है। स्कूलों से हर तरह के पत्राचार व सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीबीएससी अब पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इसे लेकर ई-हरकारा नामक पोर्टल विकसित किया है, जिसमें सभी स्कूल अपनी हर तरह की सूचनाएं, शिकायतें, आवेदन, सुझाव आदि संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे।

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

कॉस्मेटिक दुकानदार को गोलियों से किया छलनी

कॉस्मेटिक दुकानदार को गोलियों से किया छलनी

भिवानी : मंगलवार दोपहर बाद कार में सवार होकर आए दो युवकों ने गांव सैय में कॉस्मेटिक दुकानदार को गोली मार दी। गोली दुकानदार के पेट में लगी। फिलहाल गोली मारने वाले कौन थे। क्यो मारी गोली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं गोली लगने के बाद परिजनों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों घायल को हिसार ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ बजे गांव सैय में सुभाष अपनी कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कार में सवार होकर दो युवक आए। दुकानदार कुछ समझ पाता कि इससे पहले कार से उतरे दोनों युवकों में से एक ने उसको गोली  मार दी। गोली दुकानदार के पेट में लगी। परिजन घायल को उसी वक्त अस्पताल ले आए। चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया।
दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस गांव सैय पहुंची। पुलिस ने परिजनों से इस बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस इस मामले को पुराने मामले से जोड़कर देख रही है। साथ ही पुलिस ने दूसरे पहलूओं से भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार विगत में दुकानदार का किसी व्यक्ति के साथ तू-तड़ाक हुई थी। दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पुलिस गांव सैय में पहुंची और गांव के लोगों से इस बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

Wednesday, July 15, 2020

July 15, 2020

तिहरे हत्याकांड में गवाह बने बुजुर्ग की घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या,5वीं हत्या चुनावी रजिश में पूर्व सरपंच की पांचवीं हत्या बाहर चबूतरे पर बैठे बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां गाड़ी पंक्चर होने के बाद के बाद छोड़ भागे

बाहर चबूतरे पर बैठे बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां, गाड़ी पंक्चर होने के बाद के बाद छोड़ भागे

तिहरे हत्याकांड में गवाह बने बुजुर्ग की घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या,5वीं हत्या चुनावी रजिश में पूर्व सरपंच की पांचवीं हत्या


भिवानी। भिवानी के बहुचर्चित बड़ेसरा ट्रिपल मर्डर में गवाह और पूर्व सरपंच के बुजुर्ग ताऊ पर सुबह छह बजे घर के बाहर ही गाड़ी में आए चार युवकों ने गोलियां बरसा दी। बुजुर्ग को तीन गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का आरोप जेल में बंद पूर्व सरपंच प्रतिनिधि आनंद बबलू के छोटे बेटे पर है। हत्या के बाद आरोपी महम की ओर भागे जहां महम बाइपास पर उनकी गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने एक अन्य गाड़ी छीनी। उसे भी मदीना गांव के पास छोड़ आरोपी फरार हो गए। आरोपी है कि हत्या जेल में बंद आनंद बबलू ने ही करवाई है। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें डीएसपी वीरेंद्र के नेतृत्व में जांच में जुटी है। सरपंच चुनावों से चली आ रही रंजिश में यह पांचवीं हत्या है। 
मामला बुधवार सुबह करीब छह बजे का है। वर्ष 2017 में हुए बलजीत,भल्लेराम और महेंद्र सिंह की हत्या मामले में गवाह करीब 71 वर्षीय सूबे सिंह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान एक स्वीफ्ट कार घर के बाहर आकर रूकी। जिसमें से चार युवक उतरकर आए और चालक गाड़ी में ही सवार रहा। युवकों ने आते ही बुजुर्ग पर गोलियां बरसा दी। उन्हें तीन गोलियां लगी। एक गोली गर्दन के पास, दो गोलियां पेट में लगी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाश महम की ओर से भागे। महम बाइपास पर गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद बदमाशों ने एक अन्य गाड़ी छीनी और फिर मदीना की ओर निकल गए।

कोर्ट में केस की तारीख भी नहीं लगी

सूत्र बताते है कि मदीना गांव के पास छीनी हुई गाड़ी को भी छोड़ दिया। सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना पुलिस, सीआईए,एंटी व्हीकल थेफ्ट टीमें महम की ओर रवाना हुई। डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह स्वयं टीमों का नेतृत्व करते हुए केस की जांच में जुट गए। मृतक के पोते मोहित,भतीजे राज कुमार ने आरोप लगाया कि जेल में बंद आनंद बबलू ने ही हत्या करवाई है।
आनंद के छोटे बेटे अमन ने तीन-चार अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मृतक बुजुर्ग सूबे सिंह बलजीत,भल्लेराम और महेंद्र की हत्या मामले में मुख्य गवाह था। इसी कारण उसकी हत्या की गई है। लॉकडाउन के कारण कोर्ट में केस की  तारीख भी नहीं लगी।

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

सबसे बड़े राधा स्वामी दिनोद आश्रम में सत्संग सुनने के लिए ऐप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एक बार में सामाजिक दूरी बनाते हुए केवल पचास सत्संगियों के सत्संग सुनने की व्यवस्था के लिए एप्प बनाया किया।

भिवानी  : भले ही हर किसी को लॉकडाउन अखर रहा हो, लेकिन दिनोद स्थित राधा-स्वामी आश्रम के श्रद्धालु लॉकडाउन के नियमों का सही ढंग से पालन कर रहे है। भक्तों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए आश्रम प्रशासन ने एप बनाया है, जिसके माध्यम से केवल 50 भक्तों को सत्संग सुनने की अनुमति होगी। एप पर इससे ज्यादा लोगों का पंजीकरण नहीं हो सकता, जो व्यक्ति पंजीकरण कराने से रह गया, उसके अगले दिन सत्संग सुनने का मौका मिलेगा। वह भी एप पर पंजीकरण करने के बाद ही आश्रम में दाखिल हो सकते है। मंदिर में सत्संग सुनने वाले भक्तों को मंदिर कमेटी द्वारा बनाए गए एप पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस एप पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है। जब अगले दिन सत्संग शुरू होता है। उस वक्त सत्संग भवन के द्वार पर एप में पंजीकृत ही लोगों को सत्संग भवन में पहुंचने दिया जाता है। इस दौरान अन्य किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाता। सत्संग भवन में पहले से ही 50 लोगों के लिए बैठने की सोशल डिस्टेंस के हिसाब से बैठने की व्यवस्था होती है। सत्संग में आने वाले हर व्यक्ति को संत हुजूर कंवर साहेब कहते है कि वे खुद तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों का पालन करंे और पांच-पांच लोगों को इस बारे में मोटिवेट करें। उन लोगों को हर वक्त मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस अपनाने का आह्वान करें। लोगों में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए जागरूक करें। हर श्रद्धालु इन नियमों का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी दिनोद पूरी तरह डब्ल्यूएचओ के नियमों प्रत्येक श्रद्धालु कड़ाई से पालन करें। राधा स्वामी दिनोद जो हमेशा साामजिक गतिविधियों में भाग लेता रहा है। मसलन पेड़ लगाना, भ्रूणहत्या के खिलाफ, पॉलिथिन पर प्रतिबंध, जल संरक्षण पर मुहिम शुरू की हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भी आश्रम की तरफ से प्रवासी मजदूरों को खाना, चिकित्सकों को सुरक्षा उपकरण व लोगों में मास्क वितरण का कार्य चलाया।जो कोई व्यक्ति उस दिन एप पर अपना पंजीकरण करने से चूक जाता है तो वह अगले दिन एप पर सत्संग के लिए फिर से पंजीकरण कर सकता है। सेनिटाइज से साफ करवाए जाते हैं हाथ मंदिर में एप पर पंजीकृत हर व्यक्ति के सत्संग भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही सेवादार उनके हाथों को सेनिटाइज से धुलवाते है। साथ ही यह श्रद्धालु के चेहरे पर मास्क लगाना सुनिश्चित करवाया जाता है। अधिकतर श्रद्धालु चेहरे पर मास्क लगाए हुए ही पहुंच रहे है, लेकिन कई बार एक-दो श्रद्धालु बिना मास्क पहुंचते है तो उनको मास्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस मामले में किसी तरह की कोई ढ़िलाई नहीं बरती जा रही है।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

सोनाली की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदेशभर में मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारीओ की हड़ताल, बिनैन खाप भी आई समर्थन मे

प्रदेश भर में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को बीजेपी नेत्री के खिलाफ पलवल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, सिरसा, नारनौल आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
Haryana-Bulletin-News-Arrest-Sonali

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई मामले के विरोध में पूरे प्रदेश में मार्केट कमेटी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना(strike) शुरू कर दिया है। मार्केट कमेटी स्टाफ का कहना है जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बीजेपी नेत्री खिलाफ हिसार,भिवानी, नारनौल, सिरसा,फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार नारेबाजी हुई। कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर गए हैं और सोमवार से तमाम विभागों में हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया है।
रोहतक में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। वहीं हरियाणा की सियासी पार्टियों ने भी इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर सवाल खड़ने करने शुरू कर दिए हैं। वहीं हिसार के बालसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया।
भिवानी मेंं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता सुख दर्शन व मार्केट कमेटी के नेता योगेश कुमार ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना योद्धा के रूप में सेवा करने का काम कर रहे हैं और बीजेपी नेत्री के द्वारा एक कोरोना योद्धा पर इस प्रकार से हमला करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तुरंत प्रभाव के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी से बाहर निकाल कर ,उनके खिलाफ मामला दर्ज कर और जल्द गिरफ्तार करने का काम करें। अन्यथा सभी कर्मचारी संगठन विरोध स्वरूप सड़कों पर होंगे।

मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में उतरी बिनैन खाप।


सर्वजातीय बिनैन खाप के अध्यक्ष दादा नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई बिनैन खाप की बैठक, सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट को गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी बिनैन खाप।