Breaking

Friday, January 15, 2021

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 जींद : लंबे समय से पूरा भारत कोरोना की वेक्सीन का इंतजार कर रहा था वो

 दिन आ ही गया ही शनिवार को कोरोना की वेक्सीन लगनी सुरु  की

 थी आज कोरोना की वेक्सीन का दूसरा दिन है और जींद हॉस्पिटल के

 सीनियर अधिकार डॉक्टर राजेश भोला ने बताया की जब से कोरोना

 की  वेक्सीन जींद में आई है तो लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला है  और हर रोज 100 स्वास्थ्य

 कर्मचारियों को लगाई जा रही है कोरोना वेक्सीन लगने के बाद 30

 मिनट तक उस कर्मचारी को डॉक्टर की निगरानी में रहना होगा और 28

 दिन के बाद फिर दूसरा टिका लगेगा और अभी तक किसी भी कर्मचारी को

 कोई दिक्कत नही हुई है  जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 थी और जब ये वेक्सीन जींद पहुची तो जैसे नई नवेली दुल्हन की गाड़ी में

 फूल लगते तो ऐसे ही कोरोना वेक्सीन के गाड़ी को सजाया गया था और

 पूजा आरती के साथ कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने की सुरवात हुई थी

No comments:

Post a Comment