व्यापारी से चोट मारकर मोटरसाईकिल व नकदी छिनने का मामला
पुलिस ने आरोपियों को काबू करके मोटरसाइकिल बरामद की
जींद/सफीदों :( संजय तिरँगाधारी )
नगर के नागक्षेत्र मोड के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अनाज मंडी के व्यापारी से मोटरसाईकिल, मोबाइल व नकदी छिनने के मामले में सफीदों पुलिस व सीआईए स्टाफ ने दोनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सिटी थाना प्रभारी दीपक कुमार की अगुवाई में पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकडऩे के साथ-साथ वारदात में उपयोग की गई और व्यापारी से छिनी गई दोनों बाईकों व इस्तेमाल किए गए डंडों-बिंडों को भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि सफीदों मंडी आढ़ती प्रभास जैन नगर के नागक्षेत्र मोड़ के पास से मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि दो अज्ञात युवकों ने उसे डंडे-बिंडों से चोट पहुंचाकर उससे मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व नकदी छिन ली थी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में प्रभाष जैन को काफी चोटें भी आए थे। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने धारा 394, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के उपरांत सिटी पुलिस व सीआईए ने मशक्कत करके आरोपियों को पकडकर उन्हे एक दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनसे वारदात करने में उपयोग की गई व आढ़ती से छिनी गई दोनों बाईकों व डंडों-बिंडों को बरामद कर लिया था। रिमांड के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment