Breaking

Saturday, February 27, 2021

जींद में स्थापित हुआ पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय

जींद  में स्थापित हुआ पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय

-डीसी डॉ आदित्य दहिया ने किया मण्डल कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
जिले में पंजाब नैशनल बैंक का मण्डल कार्यालय स्थापित हो गया है। डीसी डॉ आदित्य दहिया ने शुक्रवार को मण्डल कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. आदित्य दहिया ने इस अवसर पर कहा कि इस मण्डल कार्यालय के स्थापित होने से जींद जिला के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा, लोगों को अब विभिन्न प्रकार के ऋण प्राप्त करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। इस कार्यालय के माध्यम से अधिक राशि के ऋण सहजता से प्राप्त किए जा सकेंगे। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा लोगों के कल्याण के लिए समय- समय पर कई तरह के कार्यक्रम भी चलाये जाते है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लोग इसी बैंक के माध्यम से प्राप्त करते है, ऐसे में यह मण्डल कार्यालय जिला के विकास में काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बैंक को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि लोगों के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि जींद व कैथल में पीएनबी की 76 शाखाएं है, अब इन सभी शाखाओं की मॉनिटिरिंग इसी कार्यालय से होगी।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से लोग आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में पंजाब नैशनल बैंक बहुत बड़ा माध्यम है, इसलिए योजनाओं का लाभ अविलम्ब लोगों तक पहुंचाए तथा लीड बैंक होने के नाते अन्य बैंकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक ने अटल पेंशन योजना में शानदार काम किया है। इस मामले में पीएनबी जींद जिला देश के मध्य राज्यों में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त ने पीएनबी के अधिकारियों को बधाई दी।
उपायुक्त ने इस अवसर पर बैंक की ओर से अंकुर शिक्षण संस्थान के निशक्त बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक आरओ तथा बच्चों को कॉपी- किताबों समेत एक- एक बैग भी उपलब्ध करवाया। इस दौरान उन्होंने बैंक परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बैंक के अधिकारियों ने भी उपायुक्त को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर जोनल मैनेजर संदीप पानिगिरी, मंडल प्रमुख दीपक तनेजा, एजीएम सिकन्दर पाल, लीड बैंक मैनेजर राकेश वर्मा, उपमंडल प्रमुख सुरेन्द्र कुमार नंदा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment