Breaking

Wednesday, February 17, 2021

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

जीन्द : अग्रवाल वैश्य समाज जीन्द की महिला विंग द्वारा रोहतक रोड़ बाला जी पार्क में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की पुष्पा अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में डॉ. रेणु गर्ग, कुसुम तायल, नीलम, सरोज, डेजी जैन, संगीता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महिला ने बसंत पंचमी के त्यौहार पर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर महिलाओं ने देश भक्ति के गीत भी गाए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि सबसे खुशनूमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन, जिसमें हर ओर रुमानियत छाई होती है। इस महीने में कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनमें से एक है बसंत पंचमी जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि सरस्वती माता का जन्म इसी दिन हुआ था। इस पर्व के साथ ही बसंत की शुरूआत होती है।
बसंत पंचमी का त्यौहार मनाती महिलाएं।

No comments:

Post a Comment