Breaking

Friday, February 19, 2021

कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है : डॉ . भोला

कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है : डॉ . भोला


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) नागरिक अस्तपाल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कोविशिल्ड की दूसरी वैक्सीन वीरवार को लगवाई। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क के न जाए और कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखे। यदि आपके हाथ किसी सतह के संपर्क में आते हैं तो उनको भी 20 सैकेंड तक धोया जाए। कम से कम दो मीटर की दूरी आपस में बनाकर रखी जाए और चेहरे को मास्क से ढक कर रखें। इन चीजों का अनुसरण करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। 
उन्होंने कहा कियदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें व चिकित्सक की सलाह लें। कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है। कोरोना से बचाव के लिए मुंह, नाक व आंखों को बार-बार न छुएं। खांसते वक्त अपने नाक, मुंह को रूमाल या टिसू से अवश्य ढक्के। तेज बुखार, सुखी खासी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। यदि आपको क्वारंटाइन किया गया है तो निर्धारित अवधि तक बाहर न निकलें। इस प्रकार आप अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाने में सहायक होंगे। यदि आपने नियमों का पालन किया है तो आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। डा. भोला ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस को वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment