ऑन थिएटर ग्रुप द्वारा पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में नाटकों का मंचन किया गया
जींद : महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शैडो चिल्ड्रन रिसर्च सेंटर फॉर थिएटर एंड टीवी के द्वारा किए जा रहे नुक्कड़ नाटकों पोषण अभियान का समापन सफीदों के साहनपुर व धर्मगढ़ में किया गया। गांवो में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिला। सफीदों खंड की सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने नौ टीमों का चयन किया और नाटक के द्वारा अभियान के संदेश पोषण अभियान एक जनआंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया। ऑन थिएटर ग्रुप द्वारा पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में नाटकों का मंचन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी रामरती चहल ने कहा कि सभी टीमों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति कुंडू ने कहा कि इन नाटकों के माध्यम से पोषण अभियान का जो संदेश देने का प्रयास किया गया है वो सफल होगा। सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पोषण अभियान के प्रचार, प्रसार और महिलाओं में खून की कमी, स्वच्छता, कुपोषण, मां का दूध, पौष्टिक भोजन का प्रभावशाली ढंग से प्रचार प्रसार किया गया है। नाटकों का निर्देशन सुनीता भाटी ने किया। कलाकारों में कपिल, गौतम, सत्यराज, महाबीर, लोक कलाकार व एकतारा वादक बलवान, ढोलक पर मासूम, हारमोनियम पर प्रवीन, रिषी, धुलाराम, दीपक आदि कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरा।
No comments:
Post a Comment