Breaking

Sunday, February 28, 2021

विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा, जींद के खेतो में सॉल्व किया जा रहा था पेपर, पुलिस में मारा छापा......

विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा, जींद के खेतो में सॉल्व किया जा रहा था पेपर, पुलिस में मारा छापा......

जींद :  दिल्ली कोर्ट में विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा का पेपर जींद में नचार खेड़ा और ककड़ोद के बीच खेतो में सॉल्व किया जा रहा था। पुलिस ने सूचना के बाद छापा मारा तो यहां पेपर सॉल्व करने वाले खेतो के रास्ते भाग गए। उनके लेपटॉप आदि उपकरणों को पुलिस ने जब्त कर लिया। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पेपर ऑनलाईन हो रहे थे। पेपर लीक होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस को पेपर शुरू होते ही इसके लीक होने की जानकारी लग गई थी।

बता दें कि आज एस.आई. एसएचओ, एएसआई कुलदीप, मुख्य सिपाही संदीप, ईएसआई मांगेराम, दीपक होमगार्ड सवारी गाड़ी एच.आर. 31l 5519 का चालक ई.एच.सी. सोमबीर पुराना बस अड्डा उचाना हाजिर थे पुलिस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आज दिल्ली जिला न्यायालय में कुछ पदों की परीक्षा है जो परीक्षा दो सत्रों में है जो इस संबंध में गांव काकडौद के खेतों में कृष्ण पुत्र छल्लूराम निवासी काकडौद के खेत में बने मुर्गी फार्म के साथ लगते घर में पेपर लीक करने वाले गिरोह के काफी सदस्य मौके पर मौजूद हैं कृष्ण पुत्र छल्लूराम निवासी काकडौद ने अपने घर की छत पर एंटीना वाला बड़ा वाईफाई लगा रखा है।
इस गिरोह में शामिल व्यक्ति अपनी कार व मोटरसाइकिल पर आए हुए हैं, जो कार और मोटरसाइकिल नंबर एच.आर. 80 सी 3704, एच.आर. 05 ए.जे.9500, सी.एच. 01 सीडी 3517, एचआर 90 ए 5412 एच आर 80 सी 3921 एचआर 90 7751, एचआर 32 7213,एच आर 90 6829 व और भी बिना नंबर के वाहन खड़े हैं तथा गिरोह के सदस्य वहीं बैठ कर मोबाइल में ब्लूटूथ से पेपर सॉल्व कर रहे हैं जो इस गिरोह का सरगना अशोक पुत्र वजीर निवासी काकडौद जो स्वयं को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है तथा उसने अपने नकली पुलिस का पहचान पत्र बनवा रखा है यह गिरोह सक्षम परीक्षार्थियों की जगह है।

असक्षम परीक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर में पास करवाते हैं तथा यह गिरोह सक्षम परीक्षार्थियों व प्रशासन के साथ धोखाधड़ी व छल कर रहे हैं। सूचना को सच्ची मानकर सूचना से सूरत जुर्म 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट का घटित होना पाया जाने पर मन एस आई एस.एच.ओ. अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उचाना थाना पहुंचकर अभियोग नंबर 60 दिनांक 28-2-21 धारा 420 आईपीसी 66 आईटी एक्ट थाना उचाना दर्ज रजिस्टर किया।

No comments:

Post a Comment