Breaking

Monday, February 22, 2021

समझदार लोग नाटक का किया मंचन-सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

समझदार लोग नाटक का किया मंचन -सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )ऑन थिएटर ग्रुप जींद हरियाणा द्वारा स्थानीय रंगशाला में समझदार लोग नाटक का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन सुनीता तोमर द्वारा किया गया। नाटक की प्रस्तुति ऑन थिएटर ग्रुप के रंगमंडल के कलाकारों द्वारा दी गई। इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग से हरविंदर राणा ने शिरकत की। नाटक में कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए अमिट छाप छोड़ी। नाटक में मुख्य भूमिका में रेनू दूहन, रिषी नागर पति-पत्नी की भूमिका अदा कर रहे थे। नाटक में सामाजिक बुराइयों को उजागर किया गया। वहीं रंगमंच के प्रयोग भी प्रस्तुति में देखने को मिली। नाटक में हरियाणा के लोक संगीत की छटा भी देखने को मिली। नाटक में रिष नागर एक ऐसा व्यक्ति है जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। वह लगातार सामाजिक कार्यों में भाग लेकर समाज सुधारने की कोशिश करता है परंतु लोग उसकी सुनते ही नहीं हैं। नाटक में उसकी पत्नी उसका साथ देती है। वह घर-घर जाकर सामाजिक भेदों का संदेश देते हैं। नाटक में बलवान सिंह की लोक गायकी तथा इकतारे की तार पर चलती उनकी उंगली नाटक में चार चांद लगा रही थी। नाटक में आधुनिक रंगमंच तथा लोक रंगमंच को दिखाया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि अगर हम शिद्दत से कोशिश करें तो बड़े से बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पॉप गायक हरविंदर राणा ने कहा कि पृथ्वी एक रंगमंच है और उस पर रहने वाला प्रत्येक जीव रंगकर्मी है। कलाकार ही हैं जो सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। कलाकारों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment