Breaking

Wednesday, February 17, 2021

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 जींद 17  फरवरी ( संजय तिरँगाधारी )जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग जींद के तत्वाधान में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता ने बताया की बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में जिले के राजकीय व् अराजकीय विद्यालयों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के चलते पहले पड़ाव में विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई थी, इनमे से चयनित 12 विद्यालयों  को आज जिला स्तर पर प्रतिभागी होने का मौका दिया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  नरेन्द्र अत्री, गोपाल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामराय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता आशरी, कलाम बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती शान्ति देवी जी ने बतौर जज शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो के द्वारा बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फैलाना था।

उन्होंने बताया की  विद्यालयों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुती दी की निर्णायक मण्डल को बहुत सोच विचार करना पड़ाद्य इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी. स्कूल, अर्बन एस्टेट जींद ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दालमवाला ने दूसरा व् गोपाल वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय जींद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने बताया की इन प्रस्तुतियों के विडिओ को सभी विद्यालयों में बच्चो के साथ साँझा कर पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओ को पुरस्कार व् प्रमाण्पत्र जारी किये गये व् सभी प्रतिभागी विद्यालयों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी बच्चो, विद्यालय स्टाफ व् अधिकारिओं को रिफ्रेशमेंट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन द्वारा मास्क. सेनीटाइजर, व् साबुन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला बाल संरक्षण इकाई जींद से  अमित कुमार,  जोनी नारवाल,  विजय गोदरा, श्रीमती ममता शर्मा,  दिनेश कुमार, कुमारी मिनाक्षी,  रविन्द्र कुमार,  नरेश कुमार,  मुकेश व्  कर्मपाल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

No comments:

Post a Comment