राम मंदिर के लिए पेंटिंग करेंगे दान : दीपक कौशिक
चित्रों की नीलामी से प्राप्त राशि को समर्पण निधि में करेंगे दान
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्य बनाने के लिए देशभर में श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान चल रहा है। अनेक धार्मिक संगठन स्वयंसेवक आम जन-जन के पास जाकर इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आग्रह कर रहे हैं। मंदिर निर्माण में आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। युवा चित्रकार दीपक कौशिक ने इस अभियान के लिए अनूठी पहल की है। दीपक कौशिक शिवाजी स्मारक समिति हिसार को अपनी तीन कलाकृतियां दान करेंगे। समिति इन चित्रों की खुली बोली करेगी जिससे प्राप्त धनराशि राम मंदिर समर्पण निधि में जमा की जाएगी। युवा चित्रकार दीपक कौशिक समाज में अपनी कला के माध्यम से पहले भी अनेक जन जागरण अभियान चलाकर कला के माध्यम से समाज को दिशा देते रहे हैं। इस बार अपने चित्रों को शिवाजी स्मारक स्मृति को समर्पित करके राम जन्मभूमि निर्माण के लिए सार्थक पहल कर रहे हैं। दीपक कौशिक ने बताया कि ऐसे अभियानों में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। दीपक ने बताया कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्या देव व प्रेरणा स्त्रोत है। उनका मंदिर भव्य बने और प्रत्येक व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए। लोगों को समर्पण निधि अभियान में शामिल होने के लिए उन्होंने यह पहल की है। पेंटिंग की बोली से आने वाली राशि को वह समर्पण निधि अभियान में देंगे। 19 फरवरी को हिसार में होने वाले कार्यक्रम में बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment