Breaking

Wednesday, February 24, 2021

लंबे किसान आंदोलन के लिए किसान तैयार : पालवां

लंबे किसान आंदोलन के लिए किसान तैयार : पालवां 

जींद : खटकड़ टोल पर किसानों का धरना 60वें दिन भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार पगड़ी संभाल दिवस मनाया गया। अध्यक्षता सरदार मलिक सिंह चीमा ने की। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर महिला, पुरूष, युवा किसानों ने रोष प्रकट किया। पगड़ी पहन कर किसान धरना स्थल पर पहुंचे। अंग्रेजो में शासन में किसानों के हकों के लिए पगड़ी संभाल आंदोलन करने वाले भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। 24 फरवरी को दमन दिवस किसान मनाएंगे। राष्ट्रपति के नाम किसानों द्वारा ज्ञापन जींद पहुंच कर डीसी जींद के माध्यम से भेजा जाएगा।   
खटकड़ टोल पर किसान धरने पर पगड़ी संभाल दिवस पर पगड़ी पहन कर पहुंचे किसान
भाकियू प्रधान आजाद पालवां ने कहा कि अंग्रेजों के समय जो किसान आंदोलन सरदार अजीत सिंह ने किया था वो काफी लंबा चला था। किसान आंदोलन कितना ही लंबा चले इसको लेकर मन बना चुके है। बुधवार को दमन विरोधी दिवस मनाते हुए डीसी जींद को ज्ञापन सौंपेंगे। जो मामले दर्ज हुए है उन्हें वापिस ले, दमन की नीतियां सरकार छोड़े सहित अन्य मांग इसमें शामिल होगी। 26 फरवरी को युवा जागरूक दिवस मनाया जाएगा। यह आंदोलन युवाओं का आंदोलन बन चुका है। युवाओं की इस दिन मंच का संचालन, अध्यक्षता करेंगे। 27 फरवरी को गुरू रविदास की जयंती, चंद्र शेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।   इस मौके पर दलीप सिंह चीमा, फूल सिंह श्योकंद, बलविंद्र सिंह, दलविंद्र सिंह, सुभाषा गौत्तम, सतीश नंबरदार, राकेश खटकड़, राजा दरियावाला, विजय लाठर, बिजेंद्र सिंधु, दिलबाग, रामकुमार झांज, जयप्रकाश, कमरजीत, अनीष, महीपाल, रोहताश नगूरां, कपूर सिंह, नफे सिंह ईगराह, पनमेश्वरी, कृष्णा, कमला जुलानी, गीता, बिमला, सुखदेई, रतनी, केलो, कैप्टन वेदप्रकाश, राजेंद्र बाबर मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment