पुलिस ने केस किया दर्ज:भैंस ले गए व्यापारी,
नहीं दी बकाया राशि
जींद : भैंस लेकर उसकी बकाया राशि न देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओम नगर निवासी दीपक ने पुलिस में शिकाय दी है कि उसकी भैंसों की डेयरी है और भैंस की खरीद-फरोख्त का काम करता है। 28 सितंबर 2020 को हैदराबाद में दुर्गे यादव निवासी ओमल्ड बावनपल्ले बान नगर कॉलोनी हैदराबाद और बिहार के जिला समस्तीपुर ब्लाक माऊदी नगर गांव बेरी बिशनपुर निवासी पवन मिले।
दोनों ने उसे विश्वास में ले लिया और कहा कि वह उसे 20 भैंस दे और राशि नकद ले ले। उसने उन पर विश्वास कर लिया और उन्होंने एक लाख 70 हजार रुपए उसे दे दिए। उसने 8 अक्टूबर 2020 को 19 लाख 80 हजार रुपए की 20 भैंस अमरहेड़ी रोड से लोड करके हैदराबाद में भेज दी।
उसके बाद जब उसे 10 नवंबर 2020 को दुर्गे यादव को फोन किया तो उसने पवन द्वार राशि देने की बात कही। जब उसने पवन से संपर्क किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। बाद में पता चला कि पवन बिहार भाग गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुर्गे यादव और पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment