Breaking

Friday, March 19, 2021

हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा

हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा

- प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने हरियाणा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है-
उन्होंने पूरे प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। अपराधी सरेआम दिनदहाड़े वारदात करके फरार हो जाते हैं लेकिन उन पर कोई अंकुश नहीं है और सत्ताधारी विधायक व मेयर को जनता की जान-माल की कोई चिंता नहीं है और वे निष्फिक्र हुए बैठे हैं। कई जगह बैठे हुए अधिकारी कोई सुध बुध नही लेते।उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई।  दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहे हरियाणा के हालातो पर ध्यान देना चाहिए। 
शर्मा ने गत दिवस हिसार के पटेल नगर में हुई फायरिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरेआम फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं उससे लगता है हिसार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। इस तरह से व्यापारियों का व्यापार करना ही मुश्किल हो जाएगा। लॉकडाऊन के संकट के बाद किसी तरह व्यापारी मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं उस पर उन्हें  सरेआम धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते लोगों का भाजपा सरकार से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है। हांसी में तो व्यापारियों के साथ फिरौती, अपहरण, हत्या जैसी अपराधिक वारदातें होती ही थी अब हिसार भी अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। कहीं पर महिलाओं के गले से चेन छीन ली जाती है, कहीं सरेआम हथियार दिखाकर लूट की जाती है, चोरियां, डकैती तो आम बात हो चुकी हैं। अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बेखौफ होकर फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं। हरियाणा के  हालत यह हो चुके हैं की आज यहां कोई सुरक्षित नहीं है न महिला, न व्यापारी और न ही आम आदमी। शर्मा ने कहा पूरे हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था के यही हालात हैं सरकार कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में विफल साबित हो रही है। अब प्रदेश की जनता का भाजपा से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है और वह कांग्रेस का सुशासन फिर से देश-प्रदेश में देखना चाहती है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाकर आम जनता को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि  हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस आने पर ही सुधार मुमकिन है।

No comments:

Post a Comment