Breaking

Saturday, March 13, 2021

जींद के बस कंडक्‍टर की ईमानदारी के कायल हुए लोग, रोहतक की महिला का लौटाया कीमती सामान

जींद के बस कंडक्‍टर की ईमानदारी के कायल हुए लोग,  रोहतक की महिला का लौटाया कीमती सामान 


जींद : जींद डिपो में कार्यरत परिचालक अमरजीत सैनी की ईमानदारी  के लोग कायल हो गए हैं। उन्होंने का परिचय देते हुए यात्री को सोने का मंगलसूत्र व नगदी वापस कर दी है। परिचलाक अमरजीत सैनी ने बताया कि वह जींद-रोहतक रूट पर चलता है।

सुबह जब वह जींद से रोहतक के लिए चालक के साथ बस लेकर निकला तो जींद से एक महिला लाखनमाजरा के लिए बस में टिकट लेकर बैठी थी। लाखनमाजरा आने पर वह महिला बस से उतरकर चली गई लेकिन सीट पर उसका पर्स भूल गई। जब परिचालक अमरजीत सैनी की नजर उस पर्स पर पड़ी तो उसने वह पर्स खोल कर देखा। पर्स में सोने का मंगलसूत्र व 200 रुपये की नगदी थी। पर्स में एक पर्ची भी थी, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

परिचालक अमरजीत ने उस नंबर पर संपर्क किया था तो वह नंबर महिला के पति गिरावड़ निवासी सुभाष का नंबर निकला और महिला के पति सुभाष को पर्स लौटा दिया। वहीं जींद डिपो के जीएम बिजेंद्र सिंह ने कहा कि परिचालक अमरजीत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को उसका पर्स वापस लौटा कर बेहतरीन कार्य किया है।

No comments:

Post a Comment