Breaking

Monday, March 8, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई छात्रवृत्ति परीक्षा

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई छात्रवृत्ति परीक्षा

प्रथम चरण में आये 562 छात्र
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) उत्कर्ष मेधावी एवं होनहार  छात्रों के लिए सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आये 562 प्रतिभागी बच्चों ने परीक्षा दी विद्यालय प्रशासन के अध्यक्ष सरत अत्री ने बताया कि हम बालकों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। विद्यालय अपने स्तर पर ऐसे होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा जो इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालकों के बौद्धिक,शैक्षणिक, रचनात्मक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि हर बालक उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर सके। छात्रवृत्ति परीक्षा के प्रथम चरण का आयोजन सफल रहा व इसी क्रम में दूसरे चरण का आयोजन 21मार्च को होगा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन समिति के सदस्य विकास शर्मा , बलवान कौशिक, सुरेंद्र शर्मा ने आए हुए सभी परीक्षार्थी एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment