अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश स्तरीय अवार्डों की घोषणा
*महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने दी जानकारी*
*विभिन्न श्रेणियों में 29 महिलाओं को अवार्ड तथा 9 महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में दिए जाएंगे प्रशंसा पत्र*
*8 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर होगा, जिला स्तरीय आयोजन होगा जिलों में, तैयारियां पूरी*
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहेंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री*
*खेल क्षेत्र श्रेणी में 9 खिलाडियों को मिलेगा अवार्ड* (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) तथा एक को मिलेगा प्रशंसा पत्र
1.जींद निवासी विकास राणा,
2.चरखी दादरी निवासी सोनू कुमारी,
3.पानीपत निवासी तनुजा देवी,
4.झज्जर निवासी प्रीति,
5.भिवानी निवासी ऐश्वर्या,
6.हिसार निवासी सोनिका,
7.हिसार निवासी पूनम,
8.रोहतक निवासी रामरती,
9.रोहतक निवासी स्वीटी को मिलेगा अवार्ड
गौर तलब है की जींद जिले की शान विकास राणा स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जो जापान में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी पिछले विंटर सीजन गेम्स में भी विकास राणा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए दो दो मैडल पर अपना कब्जा किया था यही नही विकास राणा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह कर स्कीइंग करते हुए बेस कैम्प तक आई और विश्व रिकॉर्ड बनाया। विकास राणा का चयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान के लिए चयन होने पर मेरा स्वर्णिम हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष राममेहर सांगवान और संस्था के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए विकास राणा को हार्दिक बधाई दी ,विकास राणा सामाजिक संस्था मेरा स्वर्णिम हिन्द की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी है
No comments:
Post a Comment