रोहतक में गोली मारकर 12वीं के छात्र की हत्या
रोहतक : थाना क्षेत्र के गांव भराण में एक बारहवीं में पढने वाले छात्र को कुछ युवकों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंशु पुत्र जगदीश गांव के बाहर राजा वाली सड़क के पास घूमने के लिए गया था। वहां पर बसे एक मकान से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। अंशु ने जाकर देखा तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बाहरी युवक मकान में रह रहे परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। अंशु ने बीच बचाव करना चाहा तो हमलावरों ने गोली चला दी जो अंशु की छाती में लगी। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कुलवीर सिंह का कहना है कि हमलावर भाली गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस जाँच कर रही है।
No comments:
Post a Comment